रिलायंस मुंबई में देश का पहला जियो ड्राइव-इन थिएटर 5 नवंबर को खोलेगी। इसे जियो वर्ल्ड ड्राइव (JWD) में खोला जाएगा। ये दुनिया का पहला रूफटॉप, ओपन-एयर ड्राइव-इन थिएटर होगा, यानी ये थिएटर छत पर होगा। इस ओपन एयर थिएटर में लोग खुले आसमान के नीचे अपनी कार में बैठकर फिल्म का मजा ले सकेंगे। इस थिएटर में मुंबई की सबसे बड़ी सिल्वर स्क्रीन होगी।
इस ड्राइव-इन थिएटर को PVR द्वारा ऑपरेट किया जाएगा। जियो ड्राइव-इन में 290 कारों की क्षमता है, जो मुंबई में सबसे बड़ी सिनेमा स्क्रीन है। जियो वर्ल्ड ड्राइव 17.5 एकड़ में फैला हुआ है। ये शहर की सबसे प्रीमियम लोकेशन बांद्रा कुर्ला में स्थित है। हालांकि अभी इस ड्राइव-इन थिएटर के फोटो सामने नहीं आए हैं।
क्या होता है ड्राइव इन सिनेमा?
श्रीनगर की डल झील में ओपन एयर थिएटर
जम्मू कश्मीर में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए श्रीनगर की फेमस डल झील में पहली बार ओपन-एयर फ्लोटिंग थिएटर शुरू किया है, यानी वहां लोग नाव में बैठकर फिल्म का मजा ले सकेंगे। इस पहल के जरिए कश्मीर में फिर से सिनेमा की शुरुआत हुई है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर में लंबे अरसे से थिएटर बंद हैं। जाहिर सी बात है- कुदरत की खूबसूरती के बीच मूवी का मजा भी दोगुना हो जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.