रॉयल एनफील्ड हाल ही में मोस्ट अवेटेड मीटिओर 350 को लॉन्च किया, जिसे थंडरबर्ड रेंज में रिप्लेसमेंट के रूप में पेश किया गया है। अब, ऐसा लग रहा है कि चेन्नई बेस्ड निर्माता अन्य प्रोडक्ट पर अपना ध्यान फोकस कर रही है, क्योंकि रॉयल एनफील्ड ने देश में अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक क्लासिक 350 के लिए दो नए कलर ऑप्शन पेश किए हैं।
नए कलर वैरिएंट की खासियत
दो ने कलर मैटलो सिल्वर और ऑरेंज एम्बर हैं। मैटलो सिल्वर में बेस कलर के रूप में सिल्वर है, जबकि इसमें एक मैरून लोगो मिलता है, साथ ही टैंक के पार चलने वाली दो मैरून रेखाएं भी हैं। दूसरी ओर, ऑरेंज एम्बर शेड को बॉडी वर्क पर डुअल-टोन ब्लैक और ऑरेंज फिनिश मिलता है, जबकि इंजन एरिया, एग्जॉस्ट के साथ-साथ व्हील्स सभी को ब्लैक कलर में पेंट किया गया है।
अब माइलेज से नो-समझौता! इन 10 सस्ती बाइक्स में मिलेगा 104 kmpl तक का माइलेज, देखें लिस्ट
मेक इट यूअर्स प्रोग्राम के तहत उपलब्ध है
ये दो नए कलर ऑप्शन रॉयल एनफील्ड Make It Yours (MiY) प्रोग्राम के तहत उपलब्ध हैं। दोनों वैरिएंट ट्यूबलेस टायर के साथ, अलॉय व्हील्स से सुसज्जित हैं। यूनिक पेंट स्कीम के अलावा, बाइक में कोई अन्य बदलाव नहीं किए गए हैं।
इंजन में नहीं मिलेगा कोई बदलाव
KTM 250 एडवेंचर भारत में लॉन्च, कीमत 2.48 लाख रुपए; रॉयल एनफील्ड हिमालयन और BMW G 310 GS से मुकाबला
कितनी होगी कीमत
ये दो नए कलर वैरिएंट आपको 1,83,164 रुपए में वापस सेट कर देंगे, जबकि रेगुलर क्लासिक 350 की कीमत 1,61,689 रुपए से शुरू होती है, और 1,86,319 रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.