पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दुनियाभर में लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली फाइल शेयरिंग ऐप शेयरइट (ShareIt) में शोधकर्ताओं ने कई खामियां ढूंढ निकाली है। साइबर सिक्योरिटी कंपनी ट्रेंड माइक्रो ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ऐप के एंड्रॉयड वर्जन में कई सुरक्षा खामियां हैं, जिससे हैकर्स आसानी से डेटा चुरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर फोन में यह ऐप है, तो इसे तुरंत डिलीट कर दें।
रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐप में मौजूद खामियों से हैकर्स आसानी से डेटा चुरा सकते हैं। इस ऐप को भारत में बैन किया जा चुका है। ऐप एनी (App Annie) के अनुसार 2019 में शेयरइट दुनियाभर में 10 सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्स में शामिल था।
ऐप को हाईजेक भी कर सकते हैं हैकर्स
ट्रेंड माइक्रो के एक सिक्योरिटी रिसर्चर ने बताया कि ऐप में मौजूद मालवेयर से प्रभावित कोड का इस्तेमाल करके हैकर्स ऐप को हाईजैक भी कर सकते हैं। साइबर सिक्योरिटी फर्म ने इस बात की जानकारी गूगल को दे दी है। हालांकि गूगल की ओर से अभी तक इस ऐप पर कोई कदम नहीं उठाया गया है। फर्म ने शेयरइट को भी इस मामले के बारे में जानकारी दी है। लेकिन अभी तक कंपनी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। फर्म की ओर से तीन महीने की रिसर्च के बाद इस रिपोर्ट का खुलासा किया गया है।
शेयरइट लेता है यूजर्स की ये जानकारी
गूगल प्ले स्टोर परमिशन के रीडआउट के अनुसार शेयरइट यूजर के फोन के स्टोरेज और सभी मीडिया, कैमरा, माइक्रोफोन और लोकेशन सभी की जानकारी लेता है। यह ऐप को डिलीट कर सकता है, स्टार्टअप को रन कर सकता है। इसके अलावा अकाउंट और पासवर्ड क्रिएट करने के साथ-साथ कई काम कर सकता है। इसके साथ ही इस ऐप के पास नेटवर्क का भी फुल एक्सेस होता है। ट्रेंड माइक्रो का कहना है हैकर्स इस ऐप के जरिए यूजर्स के प्राइवेट और संवेदनशील डेटा को आसानी से चुरा सकते हैं।
यूजर्स को क्या करना चाहिए
दुनियाभर में ऐप के करीब 180 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। हालांकि, भारत में नवंबर 2020 में इसे टिकटॉक समेत अन्य चीनी ऐप्स के साथ बैन किआ जा चुका है। ऐसे में भारत में यह आधिकारिक तौर मौजूद नहीं है लेकिन फिर भी अगर किसी अन्य सोर्स से इसे डाउनलोड किया है तो उसे तुरंत इसे डिलीट करने में ही समझदारी होगी। इस ऐप की जगह आप आईफोन के लिए एयरड्रॉप फीचर, एंड्रॉयड फोन पर वाई-फाई डायरेक्ट, फाइल्स गो (FilesGo) जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पॉजिटिव- किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में आपकी मेहनत आज कामयाब होगी। समय में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। घर और समाज में भी आपके योगदान व काम की सराहना होगी। नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी की वजह स...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.