सोनी इंडिया ने मंगलवार को अपनी एक्स्ट्रा बास वायरलेस स्पीकर रेंज को बढ़ाते हुए तीन नए प्रोडक्ट लॉन्च किए। इनकी शुरुआती कीमत 8,990 रुपए है। इसमें SRS-XB43, SRS-XB33, और SRS-XB23 स्पीकर्स शामिल हैं, जो 16 जुलाई से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। यह एक्स्ट्रा बास साउंड सपोर्ट करते हैं, जो XB वायरलेस स्पीकर लाइनअप में भी मिलते, इनमें सोनी की ही पॉपुलर ऑडियो टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है। कंपनी ने बताया कि, " यह स्पीकर सोनी के नए एक्स-बैलेंस्ड स्पीकर यूनिट से लैस हैं, ये स्पीकर एक रिचर, डीपर और बेहतरीन लिसिनिंग एक्सपीरियंस के लिए हाई-साउंड क्वालिटी और पावरफुल साउंड प्रेशर प्रदान करते हैं।"
पानी और धूल भी बेअसर
सीरीज IP67 रेटिंग है यानी यह डिवाइस पूरी तरह से डस्टप्रूफ, रस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ है। स्पीकर बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट के साथ आते हैं।
24 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं
कंपनी का दावा है कि SRS-XB43 और SRS-XB33 में 24 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलता है। वहीं SRS-XB23 में 12 घंटे तक का बैटरी बैकअप सपोर्ट मिलता है, जो 10 घंटे तक एक्स्ट्रा बास मोड प्लेबैक का सपोर्ट कर सकता है। स्पीकर को लेटेस्ट टाइप-सी यूएसबी से चार्ज किया जा सकता है और यूएसबी टाइप-ए के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट कर इनकी बैटरी चार्ज की जा सकती है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.