देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन का लॉन्ग रेंज मॉडल अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। अपडेटेड नेक्सन बड़ी बैटरी और कुछ अन्य मैकेनिकल अपग्रेड के साथ आएगी। माना जा रहा है कि इस नए वैरिएंट की रेंज बढ़ाकर 400km तक कर दी जाएगी। मौजूदा मॉडल की रेंज 312KM है। हालांकि, इसमें कॉस्मेटिंग चेंजेस देखने को नहीं मिलेंगे। इसका डिजाइन मौजदा मॉडल के जैसा ही होगा। इसमें सनरूफ, मूनरूफ और रूफ रेल जैसे फीचर मिलेंगे।
बैटरी पैक को बढ़ाया जाएगा
कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है नेक्सन ईवी
टाटा नेक्सन ईवी में लंबे व्हीलबेस के साथ व्हील कवर्स भी लगे हुए हैं। यह रेन सेंसिंग वाइपर, रियर वॉशर और डिफॉगर और पावर विंडोज के साथ आती है। इसमें प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेल लैम्प और कॉर्नरिंग फॉग लाइट्स जैसे फीचर दिए हैं।
16.40 लाख रुपए हो सकती है कीमत
अपडेटेड नेक्सन EV की कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा होगी। माना जा रहा है कि इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 16.40 लाख रुपए हो सकते हैं। अभी इसकी शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपए है। हालांकि, अभी इसकी कीमत और बिक्री को लेकर कंपनी ने ऑफिशियली जानकारी नहीं दी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.