• Hindi News
  • Tech auto
  • Tecno Camon 18 With Helio G88 SoC Launched In India: Price, Specifications, Sale Date

टेक्नो कैमन 18 फोन लॉन्च:इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी, कीमत 14999 रुपए

नई दिल्लीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

टेक्नो कैमन 18 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह कैमन 17 का अपडेटेड वर्जन होगा। जिसे जुलाई में लॉन्च किया गया था। टेक्नो कैमन 18 को सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है। इस फोन का मुकाबला इनफिनिक्स नोट 11S, रेडमी 10 प्राइम, रियलमी 8i से होगा।

टेक्नो कैमन 18 की कीमत
टेक्नो कैमन 18 की 4GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है। इसे पर्पल, डस्ट ग्रे और सिरेमिक व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

टेक्नो कैमोन 18 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

  • टेक्नो कैमन 18 में 6.8-इंच का सेंटर-अलाइन्ड पंच-होल IPS LCD डिस्प्ले है, जिसमें FHD+ रेजोल्यूशन है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट है।
  • डिवाइस में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो पावर बटन में एम्बेडेड है। बैक पैनल में एक रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल मिलता है।
  • टेक्नो कैमन 18 में ट्रिपल रियर कैमरे हैं। जिसमें 48MP का मेन सेंसर, 2MP का डेप्थ लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
  • टेक्नो कैमन 18 में मीडिया टेक हीलियो G88 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है। साथ ही 7GB तक वर्चुअल मेमोरी एक्सपेंशन सपोर्ट भी मिलता है।
  • स्मार्टफोन 18W चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5,000mAh की दमदार बैटरी मिलती है। सॉफ्टवेयर के लिहाज से इसमें एंड्रॉयड 11 पर चलता है जिसके ऊपर HiOS 8.0 स्किन है।
  • टेक्नो कैमन 18 के कनेक्टिविटी ऑप्शन में डुअल-सिम, 4G वोल्टी, USB-C पोर्ट, 3.5mm जैक, वाईफाई, ब्लूटूथ और GPS शामिल हैं।