होंडा 2 व्हीलर इंडिया ने हाल ही में ऑल-न्यू CBR1000RR-R फायरब्लेड और एसपी सुपरबाइक्स के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 30 लाख रुपए से ऊपर होने की उम्मीद है। यदि आपको लगता है कि यह कीमत बहुत ज्यादा है, तो आप होंडा के अपकमिंग सुपस्पोर्ट के लिए थोड़ा इंतजार कर सकते हैं। कंपनी 21 अगस्त को अपनी ऑल न्यू होंडा CBR600RR पेश करेगी। कंपनी ने बाइक का वीडियो टीजर जारी किया है, जिसने इसके डिज़ाइन और फीचर्स की झलक देखने को मिल रही है। 2021 CBR600RR की स्पेसिफिकेशन और अन्य डिटेल्स को लॉन्चिंग के समय ही रिवील किया जाएगा।
फायरब्लेड से भी लिए गए हैं कई डिजाइन एलीमेंट्स
599 सीसी का इंजन मिलेगा
इसमें 599 सीसी का फोर सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा, जिसमें पहले की तरह ही पावर मिलता है। हालांकि भी पावर और टॉर्क के बारे में कोई सफाई नहीं दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह लगभग 118 पीएस (116 हॉर्स पावर) का पावर जनरेट करेगी। सेफ्टी के लिए इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्निंग एबीएस समेत कई एडवांस्ड फीचर्स मिल सकते हैं। अंत में, वीडियो छोटे विंगलेट्स को भी दिखाता है, बड़े ब्लेड पर लोगों की तरह नहीं, बल्कि पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर एयरो की ओर योगदान करने के उद्देश्य से एक बेहतर डिजाइन के साथ हैं।
भारत में भी हो सकती है लॉन्चिंग
अपकमिंग होंडा CBR600RR का मुकाबला यामाहा R6, कावासाकी ZX-6R और अप्रीलिया आरएस 660 जैसे मिडिल-वेट सुपरस्पोर्ट कैटेगरी की बाइकों से होगा। यह देखते हुए कि नया-जीन ब्लेड शीघ्र ही भारत में आता है, उम्मीद की जा रही है कि होंडा 2 व्हीलर इंडिया इसे भारत में भी लॉन्च करेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.