टोयोटा अपनी ऑल न्यू अर्बन क्रूजर एसयूवी इसी महीने बाजार में लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे 24 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। वैसे, कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। खास बात है कि प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी 'नो-कॉस्ट पीरियोडिक मेंटेनेंस' का रिसपेक्ट पैकेज दे रही है। इसे मिड, हाई और प्रीमियम के तीन वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।
अभी कार की लॉन्चिंग में टाइम है, लेकिन इसके तीनों वैरिएंट से जुड़ी डिटेल सामने गई है। इन तीनों वैरिएंट को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ बाजार में उतारा जाएगा। आइए इन सभी वैरिएंट के बारे में जानते हैं...
टोयोटा अर्बन क्रूजर का इंजन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्बन क्रूजर में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसाक पावर 105PS और टॉर्क 138Nm होगा। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। इस एसयूवी में SHVS माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी। इंजन और गियरबॉक्स सभी वैरिएंट में एक जैसा है।
कलर ऑप्शन: अर्बन क्रूजर को कुल 9 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें 6 सिंगल और 3 डुअल-टोन कलर शामिल हैं। सिंगल कलर में सनी व्हाइट, आइकोनिक ग्रे, सुवे सिल्वर, रस्टिक ब्राउन, स्पंकी ब्लू और ग्रूवी ऑरेंज शामिल हैं। वहीं, डुअल-टोन कलर में रस्टिक ब्राउन + सिजलिंग ब्लैक रूफ, ग्रूवी ऑरेंज + सनी व्हाइट रूफ और स्पंकी ब्लू + सिजलिंग ब्लैक रूफ शामिल हैं।
कार की बुकिंग प्रोसेस
आप इस एसयूवी को बुक करना चाहते हैं तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुकिंग कर सकते हैं। ऑफलाइन बुकिंग के लिए आपको टोयोटा डीलरशिप पर जाना होगा। वहीं, ऑनलाइन के लिए कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। दोनों जगह ग्राहक को 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट जम करना होगा।
भारतीय बाजार में इनसे होगा मुकाबला
टोयोटा अर्बन क्रूजर का भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ब्रेजा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन और महिंद्रा XUV300 से हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि अर्बन क्रूजर की एक्स-शोरूम कीमत 8.5 से 11.5 लाख रुपए तक जा सकती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.