टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बजाज ऑटो ने पल्सर 220F का अपडेटेड वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपए है। पुराने मॉडल की तुलना में इसकी कीमत 3,000 रुपए ज्यादा है।
कंपनी ने अप्रैल-2022 में अपनी इस सेमी-फायर्ड बाइक को बंद कर दिया था। लोगों के बीच बाइक की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने कुछ अपडेट्स के साथ भारतीय बाजार में फिर से उतारा है। बजाज ने फिलहाल पल्सर 220F का एक ही वैरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी मोटरसाइकिल को डिस्पैच करना शुरू कर दिया है। यह जल्द ही देशभर के अधीकृत डीलरशिप पर अवेलेबल होगी। नई पल्सर 220F TVS अपाचे RTR 200 4V, बजाज पल्सर F250 समेत अन्य को टक्कर देगी।
2023 बजाज पल्सर 220F: इंजन और पावर
2023 बजाज पल्सर 220F अपने पुराने लुक्स के साथ मेंटेन करती है। इसमें क्लिप-ऑन हैंडलबार्स, स्प्लिट सीट और पीछे की तरफ टू-पीस ग्रैब रेल भी पुराने मॉडल की तरह ही है। बाइक में 220cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 20bhp की पावर और 18.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। इस इंजन को BS6 फेज-2 के नए RDE नॉर्म्स के अनुसार तैयार किया गया है। ये बाइक E-20 पर भी दौड़ेगी।
2023 बजाज पल्सर 220F : फीचर्स
पल्सर 220F में टैकोमीटर के लिए एनालॉग डायल के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसके अलावा यहां फ्यूल लेवल इंडिकेटर, स्पीडोमीटर और एक डिजिटल स्क्रीन दी गई है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं। बाइक को कंट्रोल करने के लिए सिंगल-चैनल ABS के साथ दोनों छोर पर यानी आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में 17-इंच के अलॉय दिए हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.