चीनी कंपनी वीवो एक नया कॉन्सेप्ट डिवाइस लेकर आई है। कंपनी ने फोन के कैमरे और स्क्रीन में बदलाव करने की बजाए इसके डिजाइन में इनोवेशन किया है। वीवो ने फोन के बैक पैनल पर इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास लगाया है जो अलग-अलग कलर दिखाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे कॉल, मैसेज और ऐप नोटिफिकेशन के बारे में यूजर को अलर्ट करने के लिए किया जा सकता है। कंपनी इस नए इनोवेशन का इस्तेमाल फोन को सुंदर बनाने के लिए भी कर सकती है। कलर बदलने वाले ग्लास के फंक्शनल बेनेफिट्स भी हैं।
नोटिफिकेशन के लिए इस्तेमाल हो सकती है तकनीक
वनप्लस भी कर चुकी है इस तकनीक पर काम
वीवो पहली कंपनी नहीं जो इसे तकनीक पर काम कर रही है, वनप्लस भी साल की शुरुआत में हुए CES 2020 शो में इस टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन कर चुकी है। वनप्लस ने अपने कॉन्सेप्ट वन डिवाइस के लिए एक इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास कवर डेवलप करने के लिए McLaren के साथ साझेदारी की। वीवो के विपरीत, वनप्लस ने पूरे रियर पैनल के बजाय फोन पर रियर कैमरों को छिपाने के लिए कांच की एक छोटी पट्टी का उपयोग किया।
फिलहाल इस तकनीक टेस्टिंग कर रही कंपनी
वीवो का कहना है कि वर्तमान में बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस पर इस तकनीक के प्रभावों को देखने के लिए टेस्टिंग की जा रही है। अगर सब ठीक रहा तो, वीवो वास्तव में अगले साल तक प्रीमियम फोन के साथ इस नई तकनीक को लॉन्च कर सकती है। हम नेक्स (Nex) सीरीज़ के फ्लैगशिप डिवाइस पर अगले CES में कलर-शिफ्टिंग ग्लास देख सकते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.