वीवो ने नया बजट स्मार्टफोन वीवो Y02 लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 8,999 रुपए रखी गई है। इसमें 3 GB रैम के साथ 32 GB तक की स्टोरेज मिलती है। वीवो Y02 में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
मिलेगा 6.51-इंच का HD+ डिस्प्ले
इसमें 6.51-इंच (16.55 cm) HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन का रेजलूशन 720 x 1600 पिक्सल है। यह फोन Mediatek Helio P22 प्रोसेसर से लैस है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
8MP का प्राइमरी और 5MP का सैल्फी कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का कैमरा मिल रहा है। फोटोग्राफी के लिए फेस ब्यूटी व टाइमलैप्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी और 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
मिलेंगे दो कलर ऑप्शन
वीवो का यह नया फोन अभी दो कलर वैरिएंट ऑर्किड ब्लू और कॉस्मिक ग्रेकलर ऑफ्शन में मिल रहा है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम सपोर्ट 4G, वाई-फाई 5, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है। इस फोन को Vivo India वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है।
ये खबरें भी पढ़े
लावा ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, 9,999 रुपए में मिलेगा लावा का ब्लेज 5G फोन
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लावा ने पिछले महीने लावा ब्लेज 5G लॉन्च किया था। इस 5G स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है। कंपनी ने लावा ब्लेज 5G में 6.5 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया है। ये 10 हजार रुपए से कम कीमत का देश का पहला 5G फोन है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जियो के सस्ते प्लान, 200 रुपए से भी कम में महीनेभर चलेगा मोबाइल
जियो अपने मोबाइल यूजर्स को कई ऐसे प्लान ऑफर करता है जिसमें 200 रुपए महीने से भी कम में आपका मोबाइल महीनेभर चलेगा। इतना ही नहीं इन प्लान्स में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा और SMS के साथ ही कई अन्य फायदे भी मिलेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.