- Hindi News
- Tech auto
- Vivo Y1s With Helio P35 SoC Launched In India, Know Price, Features And Specifications
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सस्ते फोन:वीवो ने लॉन्च किया लो-बजट स्मार्टफोन Y1s, कंपनी दे रही वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट समेत कई तरह के ऑफर
वीवो Y1s में f/2.2 अपर्चर के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और f/1.8 अपर्चर के साथ 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
- फोन दो कलर्स ऑरोरा ब्लू और ऑलिव ब्लैक में उपलब्ध होगा
- जियो लॉक-इन ऑफर के साथ 4550 रु. तक का लाभ मिलेगा
वीवो Y1s को भारत में कंपनी के लेटेस्ट लो-बजट स्मार्टफोन के तौर पर साइलेंटली लॉन्च कर दिया है। फोन को कंपनी की साइट पर लिस्ट किया गया है और इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन में एंड्रॉयड 10 सॉफ्टवेयर, मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर, 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 4030mAh की बैटरी शामिल है।
वीवो Y1s को एंट्री-लेवल हैंडसेट के रूप में बाजार में उतारा गया है और इसकी कीमत 10,000 रुपए से भी कम है। भारत में इसे दो कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा। वीवो ने जल्द ही भारत में अपना मिड-रेंज फ्लैगशिप फोन वीवो V20 प्रो भी जल्द ही लॉन्च करेगी।
3 दिसंबर को लॉन्च होगा दो सेल्फी कैमरे वाला इंफिनिक्स जीरो 8i, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ
वीवो Y1s स्मार्टफोन: भारत में कीमत और सेल डेट
दो कलर्स - ऑरोरा ब्लू और ऑलिव ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है।
- वीवो Y1s को आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, लेकिन फिलहाल कीमत की कोई घोषणा नहीं की गई है।
- हालांकि, मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकॉम ने पुष्टि की है कि फोन की भारत में कीमत इसके सिंगल 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट ऑप्शन की कीमत 7,990 रुपए।
- इसे दो कलर्स - ऑरोरा ब्लू और ऑलिव ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है।
- वीवो Y1s जियो लॉक-इन ऑफर के साथ आता है जो यूजर्स को 4550 रुपए तक के बेनेफिट्स प्रदान करता है।
- कंपनी साथ में 90- दिन की शेमारू ओटीटी सब्सक्रिप्शन और वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी भी दे रही है।
माइक्रोमैक्स in 1b स्मार्टफोन की आज से बिक्री शुरू, इस कार्ड पर 5% कैशबैक मिलेगा और नो कोस्ट EMI पर खरीद पाएंगे
वीवो Y1s स्मार्टफोन: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

- डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आने वाला वीवो Y1s स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड फनटच ओएस 10.5 पर काम करता है और इसमें 6.22 इंच का एचडी+ एलसीडी (720x1,520 पिक्सल) है, जिसमें 88.6 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो मिलता है।
- यह मीडियाटेक हीलियो P35 MT6765 प्रोसेसर से लैस है और इसे 2GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें 32GB का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
- कैमरा की बात करें तो वीवो Y1s में f/2.2 अपर्चर के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और f/1.8 अपर्चर के साथ 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
- सेल्फी कैमरा डिस्प्ले के टॉप बेजल पर वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के अंदर बैठता है। वीवो Y1s रियर फ्लैश को सपोर्ट करता है, और इसमें ब्यूटी और टाइम-लैप्स जैसे मोड हैं।
- फोन में 4030mAh बैटरी और कनेक्टिविटी के लिए 2.4G वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और बहुत कुछ शामिल हैं।
- फोन का डायमेंशन 155.11x75.09x8.28 एमएम है और इसका वज़न 161 ग्राम है।
- सेंसर के तौर पर फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास और वर्चुअल गायरोस्कोप शामिल हैं।
- सिक्योरिटी के लिए वीवो Y1s स्मार्टफोन फेस अनलॉक का सपोर्ट करता है और सिस्टम-वाइड डार्क मोड के साथ आता है।