पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अपने पॉलिसी विवाद से जूझ रही वॉट्सऐप फिलहाल बैकफुट पर है। कंपनी की नई पॉलिसी अब 15 मई से लागू होगी। पहले ये 8 फरवरी से लागू होने वाली थी। यानी कंपनी ने पॉलिसी वापस नहीं ली है। सिर्फ उसकी तारीख को आगे बढ़ाया है।
कंपनी ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि हमें कई लोगों से फीडबैक मिला है कि हमारी प्राइवेसी पॉलिसी के अपडेट पूरी तरह स्पष्ट नहीं हैं। ऐसे में इसे समझने के लिए यूजर्स को टाइम दे रहे हैं। पॉलिसी की तारीख बढ़ने से आपके अकाउंट पर क्या असर होगा? सवाल-जवाब के जरिए समझते हैं...
1. वॉट्सऐप का नया फैसला क्या है?
कंपनी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "हम इस बात का ध्यान रखना चाहते हैं कि इन शर्तों को पढ़ने और स्वीकार करने के लिए आपको पूरा समय मिले। इसलिए हमने तारीख आगे बढ़ा दी है। इसका मतलब है कि 8 फरवरी को किसी भी अकाउंट को सस्पेंड या डिलीट नहीं किया जाएगा। वॉट्सऐप की प्राइवेसी और सुरक्षा को लेकर जो गलत जानकारी फैल रही है, उसे दूर करने के लिए हम और भी कई कदम उठाएंगे। इसके बाद हम लोगों से पॉलिसी रिव्यू करने के लिए कहेंगे और उन्हें इसके लिए पूरा समय भी देंगे। बिजनेस ऑप्शन्स 15 मई से उपलब्ध होंगे।
2. पॉलिसी की तारीख बढ़ने से यूजर्स को क्या फायदा?
कई यूजर्स कंपनी की नई पॉलिसी एग्री नहीं कर रहे थे। ऐसे में उनके अकाउंट पर 8 फरवरी को बंद होने का खतरा था। अब वो खतरा टल चुका है। यानी पॉलिसी को एग्री किए बिना भी वॉट्सऐप अकाउंट 14 मई तक तो चलेगा ही। यूजर्स को फिलहाल कंपनी के साथ अपने डेटा को शेयर करने की परमिशन देने की जरूरत नहीं होगी।
3. जो यूजर्स पॉलिसी एग्री कर चुके उनका क्या होगा?
ऐसे यूजर्स पर भी नई पॉलिसी 15 मई से लागू होगी। कंपनी की ओर से बढ़ाई गई तारीख सभी यूजर्स पर लागू है। यानी जो पॉलिसी एग्री कर चुके हैं और जो एग्री करेंगे। 15 मई से पहले आपके अकाउंट का डेटा कंपनी फेसबुक, इंस्टाग्राम के साथ शेयर नहीं कर पाएगी। न ही डेटा बिजनेस यूजर्स के साथ शेयर किया जाएगा। यूजर का जो डेटा शेयर किया जाएगा उसमें लोकेशन, IP एड्रेस, टाइम जोन, फोन मॉडल, ऑपरेटिंग सिस्टम, बैटरी लेवल, सिग्नल स्ट्रेन्थ, ब्राउजर, मोबाइल नेटवर्क, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर, लेंग्वेज, टाइम जोन और फोन का IMEI नंबर शामिल है।
4. वॉट्सऐप को अनइंस्टॉल करके इंस्टॉल किया जाए, तो पॉलिसी फिर से एग्री करना होगी?
नहीं, यदि आपने पॉलिसी को एग्री कर लिया है तब इसका नोटिफिकेशन आपके पास फिर से नहीं आएगा। इसका मतलब ये है कि आपने कंपनी को डेटा शेयर करने का राइट दे दिया है। यदि आप वॉट्सऐप को किसी दूसरे नंबर पर इंस्टॉल करते हैं तब पॉलिसी एग्री करनी होगी।
5. यदि वॉट्सऐप को अनइंस्टॉल किया जाए तब क्या डेटा कंपनी के पास नहीं रहेगा?
जब पहली बार वॉट्सऐप को इंस्टॉल किया जाता है तब इसे कुछ परमिशन देनी होती हैं। यानी फोटो, वीडियो, कैमरा, कॉन्टैक्ट, माइक्रोफोन, लोकेशन जैसे फीचर्स तभी काम करेंगे, जब इनकी परमीशन दी जाए। ये परमिशन देते ही आपके नंबर से जुड़ा डेटा कंपनी के सर्वर में सेव हो जाता है। ऐसे में ऐप को अनइंस्टॉल करने के बाद भी आपका डेटा कंपनी के पास रहेगा।
6. वॉट्सऐप सर्वर से डेटा डिलीट करने का तरीका क्या है?
यदि आप वॉट्सऐप यूज नहीं करना चाहते हैं तो उसे डिलीट करने से पहले ऐप से अकाउंट को डिलीट करना होगा। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें...
ऐसा करने से आपका वॉट्सऐप अकाउंट डिलीट हो जाएगा। अकाउंट से जुड़ी मैसेज हिस्ट्री, ग्रुप, गूगल ड्राइव बैकअप, पेमेंट हिस्ट्री भी डिलीट हो जाएगी। यदि वॉट्सऐप पर कोई पेमेंट पेंडिंग है तो वो भी कैंसल हो जाएगा।
पॉजिटिव- किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में आपकी मेहनत आज कामयाब होगी। समय में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। घर और समाज में भी आपके योगदान व काम की सराहना होगी। नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी की वजह स...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.