पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
वॉट्सऐप ने अपनी नई पॉलिसी को लागू करने की प्लानिंग फिर से शुरू कर दी है। उसने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि यूजर और उसकी प्राइवेसी के बीच कुछ नहीं आएगा। बिजनेसेस के साथ मैसेजिंग ऑप्शनल होगा। सभी चीजें आपके कंट्रोल में होंगी। इस बार कंपनी एक छोटे बैनर का इस्तेमाल कर रही है। ये चैट लिस्ट के टॉप पर दिखेगा। नई पॉलिसी 15 मई से लागू होगी।
नए अपडेट के बाद वॉट्सऐप चैट के ठीक ऊपर आपके पास एक डॉक्यूमेंट जैसा चैट दिखेगा। इसे खोलने पर आपको वॉट्सऐप की पॉलिसी को लेकर जानकारी मिलेगी। इस पॉलिसी में लिखा है कि वॉट्सऐप आपके प्राइवेट मैसेज को न तो पढ़ता है और न ही देखता है। हमारे मैसेज एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होते हैं। कंपनी आपकी प्राइवेसी को लेकर प्रतिबद्ध है। बैनर में कंपनी ने लिखा....
यूजर के लिए क्या बदलेगा?
वॉट्सऐप पॉलिसी से यूजर के लिए क्या बदलेगा इसे लेकर कंपनी ने ब्लॉग पर लिखा है... आप अपने वॉट्सऐप पर बिजसनेसेस से जुड़ी बातें फोन या ईमेल की तुलना में तेजी से कर पाएंगे। ये पूरी तरह ऑप्शन होगा।
लाखों लोग हर दिन छोटे और बड़े बिजनेसेस को लेकर वॉट्सऐप पर कम्युनिकेशन करते हैं। आप बिजनेसेस से जुड़े सवालों के लिए मैसेज कर सकते हैं, खरीदारी से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं। ये आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप किसी बिजनेसेस से चैट करें या फिर उसे अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट से हटा दें या ब्लॉक कर दें।
हम प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर जो बदलाव कर रहे हैं उस पूरी जानकारी के साथ आपको दे रहे हैं। हम बता रहे हैं कि आपकी जानकारी को मैनेज कैसे करते हैं। हमने अपनी प्राइवेसी प्रॉलिसी में कुछ नए सेक्शन जोड़े हैं और इसकी डिटेलिंग भी की है। हमने पॉलिसी को सरल बनाया है। आप अपने अकाउंट की जानकारी और सेटिंग्स की रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
Nothing comes between you and your privacy. Messaging with a business is optional, and their chats are clearly labeled on the app. You are in control.
— WhatsApp (@WhatsApp) February 18, 2021
For more information, please read: https://t.co/55r1Qxv2Wi pic.twitter.com/HswXxRylHo
क्या है वॉट्सऐप की पुरानी पॉलिसी?
कंपनी ने पुरानी पॉलिसी में कहा था कि यूजर्स को ये पॉलिसी एग्री करना होगी। ये 8 फरवरी, 2021 से लागू हो रही है। इस तारीख के बाद इसे एग्री करना जरूरी होगी। यदि एग्री नहीं करते हैं तब अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके लिए आप हेल्प सेंटर पर विजिट कर सकते हैं। इसमें लिखा है कि हमारी सर्विसेज को ऑपरेट करने के लिए आप वॉट्सऐप को जो कंटेंट अपलोड, सबमिट, स्टोर, सेंड या रिसीव करते हैं, कंपनी उन्हें कहीं भी यूज, रिप्रोड्यूस, डिस्ट्रीब्यूट और डिस्प्ले कर सकती है।
पॉजिटिव- किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में आपकी मेहनत आज कामयाब होगी। समय में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। घर और समाज में भी आपके योगदान व काम की सराहना होगी। नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी की वजह स...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.