चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन मी मिक्स फोल्ड की पहली सेल में जबरदस्त डिमांड देखने को मिली है। कंपनी का कहना है कि उसने पहली सेल के दौरान सिर्फ 1 मिनट में इस फोन की 30,000 यूनिट बेच दीं। जीएसएमएरिना के अनुसार, कंपनी ने एक मिनट में 30 हजार डिवाइस की बिक्री की है, जिससे उसने 40 करोड़ चीनी युआन (करीब 457 करोड़ रुपए) की इनकम हुई। बता दें कि ये कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन भी है।
Mi मिक्स फोल्ड के स्पेसिफिकेशन
Mi मिक्स फोल्ड के वैरिएंट और कीमत
वैरिएंट | कीमत |
12GB+256GB | 9,999 युआन (करीब 1,11,747 रुपए) |
12GB+512GB | 10,999 युआन (करीब 1,22,900 रुपए) |
16GB+512GB | 12,999 युआन (करीब 1,45,230 रुपए) |
कंपनी ने इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इसे स्टैंडर्ड एडिशन और सेरेमिक स्पेशल एडिशन में खरीद पाएंगे। इनकी बिक्री 16 अप्रैल से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से शुरू होगी।
फोन की हर यूनिट की 10 लाख बार टेस्टिंगशाओमी ने कहा कि Mi मिक्स फोल्ड दूसरे स्मार्टफोन्स से अलग है। इसे मौजूद जनरेशन के हिसाब से तैयार किया गया है। वहीं फोन की हर यूनिट की एक मिलियन (10 लाख) से ज्यादा बार टेस्टिंग की गई है। फोन पर मल्टीपल ग्रेफाइट लेयर और वटरफ्लाई कूलिंग सिस्टम दी है। जो इस फोन को कूल रखती हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.