शाओमी ने 'स्प्रिंग 2021 न्यू प्रोडक्ट लॉन्च' इवेंट में अपना मोस्ट अवेटेड फोल्डेबल स्मार्टफोन Mi मिक्स फोल्ड लॉन्च कर दिया है। कंपनी का ये पहला फोल्ड स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है। फिलहाल इस फोन को चीनी बाजार में ही उतारा गया है। ग्लोबल लॉन्चिंग के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला सैमसंग फोल्ड से होगा।
Mi मिक्स फोल्ड के स्पेसिफिकेशन
Mi मिक्स फोल्ड के वैरिएंट और कीमत
वैरिएंट | कीमत |
12GB+256GB | 9,999 युआन (करीब 1,11,747 रुपए) |
12GB+512GB | 10,999 युआन (करीब 1,22,900 रुपए) |
16GB+512GB | 12,999 युआन (करीब 1,45,230 रुपए) |
कंपनी ने इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इसे स्टैंडर्ड एडिशन और सेरेमिक स्पेशल एडिशन में खरीद पाएंगे। इनकी बिक्री 16 अप्रैल से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से शुरू होगी।
फोन की हर यूनिट की 10 लाख बार टेस्टिंग
शाओमी ने कहा कि Mi मिक्स फोल्ड दूसरे स्मार्टफोन्स से अलग है। इसे मौजूद जनरेशन के हिसाब से तैयार किया गया है। वहीं फोन की हर यूनिट की एक मिलियन (10 लाख) से ज्यादा बार टेस्टिंग की गई है। फोन पर मल्टीपल ग्रेफाइट लेयर और वटरफ्लाई कूलिंग सिस्टम दी है। जो इस फोन को कूल रखती हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.