1996 तक भारतीय सड़कों पर जलवा बिखेरने वाली येजदी (Yezdi) बाइक्स एक बार फिर वापसी के लिए तैयार है। MotorBeam की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कंपनी की तीन मोटरसाइकिल को टेलीविजन कमर्शियल (TVC) शूट के दौरान देखा गया है। येजदी ये इन मोटरसाइकिल के नाम एडवेंचर, स्क्रैम्बलर और रोडकिंग हैं। खास बात है कि इसके एडवेंचर बाइक का मॉडल रॉयल एनफील्ड की हिमालयन से काफी मिलता नजर आ रहा है। इन्हें देखकर ये भी साफ हो रहा है कि भारतीय बाजार में ये रॉयल एनफील्ड और जावा मोटरसाइकिल को टक्कर देंगी।
2018 में क्लासिक लीजेंड ने आइकॉनिक जावा मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में इंट्रोड्यूस किया था। अब कंपनी येजदी को नए अवतार में भारतीय मार्केट में पेश करने वाली है, जिसे लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। येजदी बाइक्स को सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बता दें कि 1978 में शुरू हुआ येजदी बाइक्स का प्रोडक्शन 1996 में बंद हो गया था।
ऐसी होगी येजदी मोटरसाइकिल
जावा ने बताई थी अलग होने वाली बात
क्लासिक लीजेंड फैमिली के येजदी के भारतीय बाजार में वापसी करने की पुष्टि पिछले दिनों तब हुई जब परिवार के ‘बड़े भाई’ जावा मोटरसाइकिल ने सोशल मीडिया पर बताया कि उसने अपने सगे भाई येजदी को घर से बेदखल कर दिया है। वो एक असली बेड ब्वॉय है। अब उसकी और जावा की राह एकदम अलग हैं। इन दोनों के बीच बंटवारे का संकेत कुछ समय पहले ही मिल गया था। तब क्लासिक लीजेंड के को-फाउंडर अनुपम थरेजा ने बताया था कि कुछ समय में हम एक और भाई की घर वापसी कराएंगे। क्या कहते हो।
जब से महिंद्रा और महिंद्रा ग्रुप ने क्लासिक लीजेंड्स में इन्वेस्ट किया, तभी से इन दोनों के भारतीय बाजार में लौटने के कयास लगाए जा रहे थे। जावा भारतीय बाजार में दस्तक दे चुकी है। वहीं, 2021 के शुरुआत में क्लासिक लीजेंड्स ने येजदी रोडकिंग ट्रेडमार्क के लिए अप्लाई किया था। वहीं से इसकी वापसी की उम्मीद जताई जाने लगी थीं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.