ऑटो एक्सपो-2023 के दूसरे दिन (12 जनवरी) मारुति सुजुकी ने अपनी ऑफ रोडर SUV जिम्नी को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। हालांकि, जिम्नी इंटरनेशनल मार्केट में काफी साल से मौजूद है। मारुति इसे पिछले पांच साल से अलग-अलग इवेंट्स में दिखाती आ रही है, लेकिन आज आखिरकार इसे लॉन्च कर दिया गया है। खास बात यह है कि लॉन्चिंग के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।
4 व्हील ड्राइव, 5 डोर वर्जन में मिलेगी जिम्नी
भारत में जिम्नी का 4 व्हील ड्राइव और 5 डोर वर्जन लाया गया है। इस ऑफ रोडर कार में 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर K-15-B पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह SUV 6,000 RPM पर 101 BHP का पावर और 4,000 RPM पर 130 NM का टार्क जनरेट करेगी।
जिम्नी में दिया गया है ऑटो LED हेडलैंप्स विद वॉशर
कार में 5-स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलेगा। इस SUV में ऑटो LED हेडलैंप्स विद वॉशर दिया गया है। साथ ही इसमें स्टेट ऑफ द आर्ट एंटरटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। जिम्नी को कंपनी ने 7 कलर्स और अल्फा-जीटा 2 वैरिएंट्स में लॉन्च किया है। बताया जा रहा है कि जिम्नी को भारत में 12 लाख रुपए तक की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
मारुति की प्रीमियम SUV फ्रॉन्क्स भी लॉन्च
एक्सपो में मारुति ने अपनी प्रीमियम SUV फ्रॉन्क्स को भी लॉन्च कर दिया है। युवाओं को ध्यान में रखकर इसे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें दिए गए फीचर इस SUV को लाइफस्टाइल कस्टमर्स के लिए आइडियल बनाते हैं।
11,000 रु में कर सकते हैं जिम्नी-फ्रॉन्क्स की बुकिंग
खास बात यह है कि लॉन्चिंग के साथ ही जिम्नी और फ्रॉन्क्स दोनों SUV की बुकिंग भी शुरू हो गई है। मारुति इन्हें अपनी प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिए बेचेगी। दोनों को 11,000 रुपए देकर बुक करा सकते हैं। हालांकि, मारुति ने अब तक जिम्नी और फ्रॉन्क्स दोनों की प्राइस नहीं बताई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.