Lenovo का पहला 5G एंड्रॉइड टैबलेट लॉन्च:लेनोवो टैब P11 5G की शुरुआती कीमत 29,999 रु, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

US बेस्ड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स फर्म लेनोवो ने भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को एक्सपेंड किया है। कंपनी ने देश में अपना पहला 5G एंड्रॉइड टैबलेट लॉन्च कर दिया है। लेनोवो ने अपने इस टैब P11 5G के रूप में डब किया है। यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750 5G प्रोसेसर पर चलता है और यह 11 इंच के डिस्प्ले से लैस है।

लेनोवो टैब P11 5G: प्राइस एंड अवेलेबिलिटी
लेनोवो टैब P11 5G को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपए है। वहीं टैब के 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 34,999 रुपए रखी गई है। इस टैबलेट को अमेजन और ऑफिशियल लेनोवो स्टोर से खरीदा जा सकता है।

यह डिवाइस शाओमी और रियलमी के मिड-रेंज 5G टैबलेट - शाओमी Pad-5 और रियलमी Pad-X को टक्कर देगा। शाओमी Pad-5 की कीमत 26,999 रुपए है, जबकि रियलमी Pad-X की कीमत 25,999 रुपए है।

लेनोवो टैब P11 5G स्पेसिफिकेशंस
लेनोवो टैब P11 5G 2000x1200 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 11 इंच के 2K डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ IPS स्क्रीन और 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। डिवाइस के साइड में थिक बेजल दिया गया है।

लेनोवो टैब P11 5G एंड्रॉइड-11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। बताया जा रहा है कि टैबलेट और फोल्डेबल डिवाइस के लिए गूगल का कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड-12L भी इस डिवाइस में सपोर्ट कर सकता है। यह डिवाइस लेनोवो प्रिसिजन पेन 2 स्टाइलस और कीबोर्ड जैसी इन-हाउस एक्सेसरीज के साथ आता है। लेकिन, दोनों एक्सेसरीज को अलग से ही खरीदना होगा।

लेनोवो टैब P11 5G में ऑटो-फोकस फीचर के साथ 13MP का कैमरा सेंसर है। इसके फ्रंट में टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) फीचर के साथ 8MP का कैमरा दिया गया है। इसका इस्तेमाल करते हुए लेनोवो टैब P11 5G सब्जेक्ट और कैमरे के बीच की दूरी को माप सकता है, ताकि 3D इमेजिंग और जेस्चर रिकॉग्निशन को इनेबल किया जा सके।

यह टैबलेट जेबीएल-पावर्ड स्पीकर्स और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आता है। लेनोवो टैब P11 5G में 7,700mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 20वॉट का चार्जिंग एडॉप्टर भी मिलता है। डिवाइस में 12 घंटे तक का प्लेबैक टाइम होने का दावा किया गया है। टैबलेट में ब्लूटूथ 5.1, Wi-Fi 6 और USB-C 3.2 जेन 1 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं।