वीवो V25 के बाद कंपनी ने 17 सितंबर को 'वीवो T1' भी लॉन्च कर दिया है। सिल्की व्हाइट समेत 3 कलर में अवेलेबल स्मार्टफोन के 3 वैरिएंट रिवील किए गए। एक्सटेंडेड RAM 2.0 टेक्नोलॉजी से 8GB RAM वैरिएंट में 4GB तक RAM एक्सपांड कर सकेंगे। मोबाइल की शुरुआती कीमत 15,9990 रुपए है।
50MP ट्रिपल रियर कैमरा
6.58 इंच के फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले में आप 1080*2408 पिक्सल रेजॉल्यूशन के वीडियो देख सकेंगे। 187 ग्राम के मोबाइल में 50MP, 2MP और 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। सेल्फी कैमरा 16MP का है। रियर फ्लैश भी है।
16,990 रुपए में 6GB वैरिएंट
'वीवो T1' 3 वैरिएंट में रिवील किया गया। 4GB RAM प्लस 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला फोन आपको 15,990 और 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला वैरिएंट 16,990 रुपए में मिलेगा। वहीं, 8GB RAM प्लस 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला वैरिएंट यूजर्स 19,990 रुपए में खरीद सकेंगे।
102 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम
5000mAh बैटरी वाले फोन में लो-बैटरी होने पर भी आप 102 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक कर सकेंगे। 18W के चार्जर से फास्ट चार्जिंग मिलेगी। OTG केबल का यूज कर रिवर्स चार्जिंग का बेनिफिट भी उठा सकेंगे। वीवो ने फुल चार्ज के बाद 19 घंटे यूट्यूब स्ट्रीमिंग, 25 घंटे किंडल और करीब 7.6 घंटे गेमिंग प्लेबैक का दावा किया है।
4GB तक एक्सपांड कर सकेंगे RAM
एक्सटेंडेड RAM 2.0 टेक्नोलॉजी से रीड-ऑनली-मेमरी (ROM) से 4GB तक एडिशनल RAM को यूज कर सकेंगे। इससे आपको ज्यादा ऐप होने के बाद भी मोबाइल की स्पीड से कॉम्प्रोमाइज नहीं करना होगा। स्नैपड्रैगन 695 5G के पावरफुल प्रोसेसर से आप स्मार्टफोन को हाई स्पीड में यूज कर सकेंगे।
स्टारलाइट ब्लैक और रेनबौ फैंटसी कलर भी
120hz के प्यॉर इमर्सन से स्क्रीन पर मोशन ग्राफिक्स का स्मूथ लूकिंग व्यू मिलेगा। रेनबो फैंटसी, स्टारलाइट ब्लैक और सिल्की व्हाइट कलर में मोबाइल मिल रहा है। टैबलेट स्टैंडर्ड कूलिंग सिस्टम से मोबाइल हेवी यूज के बाद भी हीट-अप नहीं होगा। नॉर्मली गेम खेलते टाइम मोबाइल तेजी से हीट-अप होता है। गेमिंग यूजर्स के लिए मोबाइल फायदेमंद साबित होगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.