World's Thinnest 5G Smartphone Motorola Edge 40 Launched In India
दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन मोटोरोला एज 40 लॉन्च:6.55 इंच 3D कर्ब डिस्प्ले के साथ IP68 अंडरवॉटर प्रोटेक्शन, कीमत 29,000 रुपए
नई दिल्ली18 दिन पहले
कॉपी लिंक
स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला ने भारत में 'मोटोरोला एज 40' 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह IP68 अंडरवॉटर प्रोटेक्शन के साथ दुनिया सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 29,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया है। बायर्स के लिए यह स्मार्टफोन आज से ही कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट में प्री ऑडर के लिए अवेलेबल हो गया है।
मोटोरोला एज 40: स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: मोटोरोला एज 40 में सेगमेंट फस्ट 144Hz 3D कर्ब 6.55-इंच FHD+ pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 360Hz टच सैंपलिंग रेट और HDR10+ का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले में 1200 निड्स की ब्राइटनेस मिलेगी।
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। इसके साथ फोन में 8GB की LPDDR4X रैम और 256GB की UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। मोटोरोला एज 40 में आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 13 दिया गया है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्रायमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रा वाइड और माइक्रो विजन लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच होल डिजाइन के साथ 32MP का कैमरा दिया गया है।
बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए इसमें 68W की ब्लेजिंग फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4400mAh की बैटरी मिलेगी। मोटोरोला एज 40 स्मार्टफोन 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 14 5G बैंड, 4G, 3G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, GPS, NFC, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ चार्जिंग के लिए USB टाइप C मिलेगा।
विगन लेदर फिनिश के और ग्लॉस रियर पैनल मोटोरोला एज 40 को विगन लेदर फिनिश के और ग्लॉस रियर पैनल में अवेलेबल होगा। विगन लेदर फिनिश में स्मार्टफोन दो कलर (एक्लिप्स ब्लैक और नेबुला ग्रीन कलर) ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। वहीं, ग्लॉस रियर पैनल में बायर्स सिंगल 'लूनर ब्लू' कलर में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है।