गैजेट डेस्क. भारत में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान शुरू हो चुके हैं। 19 मई तक लोकसभा की 543 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। चुनाव कुल 7 चरणों में होने है जिसमें से चार चरणों में मतदान होने अभी भी बाकी है, जिसके नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे। ऐसे में अगर आप के राज्य में अबतक चुनाव नहीं हुए है और अभी तक आपको वोटर स्लिप प्राप्त नहीं हुई है तो आप घर बैठे भी मतदाता पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं।
वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना हो या वोटर स्लिप डाउनलोड करना हो, दोनों के लिए आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (Electoralsearch.in) पर जाना होगा। यहां आप दो तरह से वोटर स्लिप प्राप्त कर सकते हैं। पहला मांगी गई सभी जानकारी मैन्युअली भरकर और दूसरा EPIC नंबर डालकर जो वोटर आईडी कार्ड पर लिखा होता है।
1) पहला तरीका: विवरण द्वारा खोज
यदि आपके पास वोटरआईडी नंबर नहीं है तो विवरण द्वारा खोज/Search by Details टैब पर क्लिक करें।
यदि आपके पास वोटर आईडी कार्ड क्रमांक संख्या है तो दूसरे टैब ‘पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज/Search by EPIC No’ पर क्लिक करें।
इसके बाद पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पिता या पति का नाम, उम्र, राज्य, जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम जैसी जानकारियों को सही सही भरकर सर्च पर क्लिक करें।
5) दूसरा तरीका: पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज
यहां क्लिक करने के बाद आपको अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर, राज्य का नाम और बॉक्स में दिखाई दे रहा Captcha Code भरने के बाद सर्च पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद नीचे की और आपके नाम से मिलते जुलते सुझाव दिखाई देंगे, इनमें से आपको आपने नाम पर जाकर व्यू डिटेल्स पर क्लिक करना होगा।
क्लिक करते ही नीचे की तरफ आपको डिटेल दिखाई देंगी, यहां व्यू डिटेल्स पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही नई विंडों में आपकी वोटर स्लिप दिखाई देगी, जिसे आप घर बैठे मोबाइल फोन से डाउनलोड कर सकते हैं।
क्लिक करते ही नई विंडो में आपको अपनी वोटर स्लिप की जानकारी मिल जाएगी, जिसे आप अपने मोबाइल से भी डाउनलोड कर प्रिंट ले सकते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.