गैजेट डेस्क. अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी एपल ने 4 जून को अपनी सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस में आईफोन और आईपैड के लिए नए आईओएस 12 को लॉन्च किया था। मंगलवार को इसका बीटा वर्जन सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया गया। कंपनी ने दावा किया है कि आईओएस 12 की परफॉर्मेंस आईओएस 11 के मुकाबले ज्यादा तेज होगी। कंपनी का दावा है कि आईओएस 12 में ऐप चालू होने में 40%, कैमरा खुलने में 70% और की-बोर्ड खुलने में 50% तक तेजी आएगी।
ऐप स्टोर के 10 साल पूरे: डेवलपर कॉन्फ्रेंस में एपल के सीईओ टिम कुक ने अपनी की-नोट स्पीच में बताया था कि \'ऐप स्टोर ने अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं। हर हफ्ते इस पर 500 मिलियन विजिटर्स आते हैं। इस हफ्ते ऐप स्टोर का रेवेन्यू बढ़कर 100 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया, वहीं एपल के 2 करोड़ ऐप डेवलपर्स हो चुके हैं।\' एपल के वाइस प्रेसिडेंट क्रैग फेडरिगी ने बताया था- \'आईओएस 12 में एआर टेक्नोलॉजी होगी, जो यूजर को वर्चुअल वर्ल्ड में भी रियल वर्ल्ड का अहसास कराएगी। इसके लिए आईओएस 12 में USDZ ऐप दिया गया है। इसके साथ ही एक नई ऐप मेजर भी रहेगी, जो सिर्फ फोटो से ही किसी भी ऑब्जेक्ट का माप बता देगी।\'
5 प्वॉइंट्स में समझें, कैसा रहेगा आईओएस 12?
परफॉर्मेंस |
एक्सपर्ट ओपिनियन: आईओएस का ये बीटा वर्जन है, इसलिए अभी पूरी तरह से इस पर कहना सही नहीं होगा। जब ये रिलीज किया जाएगा, इसके बाद ही इसकी परफॉर्मेंस पता चलेगी। |
ग्रुप्ड नोटिफिकेशन |
एक्सपर्ट ओपिनियन: अभी इसमें एक कमी ये है कि नोटिफिकेशन सेटिंग में पूरी तरह से बदलाव नहीं किए जा सकते। हालांकि ये बीटा वर्जन है और इसमें कंपनी सुधार कर सकती है। |
डू नॉट डिस्टर्ब (डीएनडी) |
एक्सपर्ट ओपिनियन: बेडटाइम मोड का ऑप्शन डिफॉल्ट नहीं दिया गया है, यानी इसे फोन सेटिंग में जाकर, डू नॉट डिस्टर्ब की सेटिंग खोलकर इनेबल करना पड़ता है। |
फोटो और कैमरा |
एक्सपर्ट ओपिनियन: सर्चिंग में मल्टीपल सर्च पैरामीटर जोड़े गए हैं, जिससे फोटो को ढूंढना पहले से काफी आसान है। |
मेजर ऐप |
एक्सपर्ट ओपिनियन: छोटे आइटम्स और छोटी दूरी को मापने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है। |
आईओएस 12 पर फाइनल ओपिनियन: आईओएस 12 की परफॉर्मेंस काफी जोरदार है और आईओएस 11 के बाद एपल ने इसमें काफी मेहनत की है, जो दिखाई भी देती है। अभी इसका बीटा वर्जन ही रिलीज किया गया है, इसलिए इसकी परफॉर्मेंस और बाकी फीचर्स के बारे में ज्यादा कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.