- जो ग्राहक हर महीने रिचार्ज कराते हैं उन्हें 365 दिन वाले रिचार्ज में मिलेगा ज्यादा फायदा
Dainik Bhaskar
Dec 03, 2019, 05:32 PM ISTसालभर वाले प्लान में ऐसे मिलेगा फायदा
-
अब उन ग्राहकों को ज्यादा फायदा मिलेगा जो सालभर वाला टैरिफ प्लान लेते हैं। दरअसल, वोडाफोन और आइडिया का 28 दिन की वैलिडिटी वाला ऐसा रिचार्ज जिसमें 2GB तक डाटा मिलेगा। उसकी कीमत 149 रुपए है। अब इस गणित को समझें...
> 149 रुपए x 12 महीने - 1788 रुपए
इसी तरह, एयरटेल का 28 दिन की वैलिडिटी वाला ऐसा रिचार्ज जिसमें 2GB तक डाटा मिलेगा। उसकी कीमत 148 रुपए है। अब इस गणित को समझें...
> 148 रुपए x 12 महीने - 1776 रुपए
-
सालभर वाले प्लान में इतना फायदा
एयरटेल का सालभर वाला सबसे सस्ता प्लान 1498 रुपए का है। इसमें एयरटेल से एयरटेल अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। अन्य नेटवर्क के लिए 12000 FUP मिनट मिलेंगे। जिनके खत्म होने के बाद 6 पैसे प्रति मिनट लगेंगे। सालभर के लिए 24GB डाटा मिलेगा। 3600 SMS मिलेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की होगी। यानी इस प्लान को लेने पर ग्राहक को हर महीने रिचार्ज नहीं कराना होगा और उसके मिनिमम 278 रुपए बचेंगे।
वोडाफोन-आइडिया के प्लान एक जैसे हैं। इनका सबसे सस्ता प्लान 1499 रुपए का है। इसमें वोडाफोन-आइडिया से वोडाफोन-आइडिया पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। अन्य नेटवर्क के लिए 12000 FUP मिनट मिलेंगे। जिनके खत्म होने के बाद 6 पैसे प्रति मिनट लगेंगे। सालभर के लिए 24GB डाटा मिलेगा। 3600 SMS मिलेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की होगी। यानी इस प्लान को लेने पर ग्राहक को हर महीने रिचार्ज नहीं कराना होगा और उसके मिनिमम 289 रुपए बचेंगे।