गैजेट डेस्क. गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने क्वांटम फिजिक्स सबजेक्ट में जीरो नंबर लाने वाली एक महिला की जमकर तारीफ की है। दअसलल, दरअसल सराफिना नेंस नाम की महिला ने क्वांटम फिजिक्स परीक्षा में 0 नंबर मिलने की बात ट्वीट की थी। जिस पर पिचाई ने रिट्वीट करते हुए लिखा 'Well said and so inspiring!'.
सराफिना नेंस का ट्वीट
"मैं अपने प्रोफेसर से इस डर के साथ मिली थी कि मुझे अपना मुख्य विषय बदलना होगा और फिजिक्स को अलविदा कहना होगा। आज, मैं एक शीर्ष स्तरीय एस्ट्रोफिजिक्स पीएचडी प्रोग्राम का हिस्सा हूं और 2 पेपर प्रकाशित कर चुकी हूं। STEM सभी के लिए कठिन है- ग्रेड का मतलब यह नहीं है कि आप इसे करने में सक्षम नहीं है।"
सराफिना के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए लिखा, "एकदम सही और प्रेरणादयक कहा". बाद में सराफिना ने सुंदर को थैक्स भी कहा। ये ट्वीट 20 नवंबर को किया गया था, जिस पर अब तक 82 हजार से ज्यादा लाइक्स आए हैं और 15 हजार से ज्यादा रिट्वीट किया गया है। वहीं, एक हजार से ज्यादा कमेंट्स भी किए गए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.