इक्वेटर कंपनी ने बैटरी से उड़ने वाला पहला ऐसा विमान बनाया जो पानी पर भी चल सकता है

4 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • 750 किलो वजनी यह विमान 240 किलो भार उठाकर उड़ाने में सक्षम है
  • विमान की टॉप स्पीड 240 किमी/घंटा स्पीड है

गैजेट डेस्क. नॉर्वे की इक्वेटर एयरक्राफ्ट कंपनी ने बैट्री से चलने वाला ऐसा विमान बनाया है,जो हवा में उड़ने के साथ पानी पर भी चल सकता है। कंपनी ने पी 2 एक्सकर्सन नाम के प्रोटोटाइप की टेस्टिंग की है।

 

टेस्टिंग के दौरान इसने 10 मिनट तक उड़ान भरी। इसमें लिथियम आयन बैट्री का इस्तेमाल किया गया, जिसका वजन 100 किलो था। इस बैट्री के साथ विमान 35 मिनट तक उड़ान भर सकता है। 

\"aaa\"