नासा ने स्पेस के घर का थ्रीडी प्रिंटेड मॉडल पेश किया, इसमें लैब और फिटनेस एरिया भी होंगे

4 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • एआई स्पेसफैक्ट्री ने नासा की प्रतियोगिता जीतने के लिए बनाया यह मॉडल
  • मार्शा मंगल या स्पेस में रहने वाले इंसान को तेज हवाओं और सोलर रेडिएशन से बचा सकता है
  • इसकी डिजाइन में लैब, सोने की जगह और फिटनेस एरिया भी रखे गए

गैजेट डेस्क. सिलिंडरनुमा इमारत की यह तस्वीर एक मॉडल घर की है जिसमें इंसान को मंगल ग्रह, चांद या उसके भी पार रह सकेंगे। एआई स्पेसफैक्ट्री ने इसे बनाया है और मार्शा नाम दिया है। नासा ने इसके लिए 2016 में मार्स हैबिटेट कंपीटिशन शुरू की थी। तीन फेज की कंपीटिशन में 60 दल थे। इन्हें सॉफ्टवेयर से मॉडल घर तक बनाने की चुनौती दी गई थी। मार्शा कंपीटिशन की विजेता रही। इसके लिए कंपनी को 3.5 करोड़ रुपए इनाम मिला है। मार्शा की हर मंजिल पर एक खिड़की है। सभी खिड़कियों को मिला दें, तो आसपास का 360 डिग्री नजारा दिखेगा।

 

कठोर हवा और रेडिएशन से बचाने के लिए मार्शा में एक केस लगाया गया है। साथ ही, धरती से दूर रहने पर अकेलेपन से बचाने के लिए ऐसी लाइट्स लगाई गई हैं, जो धरती जैसा ही प्रकाश दे सकें।