- इस डिवाइस में सेंसर के जो बच्चे के सोने और जागने की जानकारी भी पैरेंट्स को देगा
Dainik Bhaskar
Jul 20, 2019, 05:48 PM ISTगैजेट डेस्क. नवजात शिशु की सही तरीके से देखभाल करना नए पैरेंट्स के लिए थोड़ा मुश्किल भरा होता है। इसी समस्या को कम करने के लिए पैंपर्स ने स्मार्ट डिवाइस तैयार किया है। यह बच्चों के डायपर में फिट किया जा सकेगा। यह डिवाइस कनेक्टेड केयर सिस्टम 'लुमी' से लैस होगा जो बच्चों की हर गतिविधि को सेंसर से ट्रैक करेगा और पैरेंट्स तक इसकी जानकारी ऐप के जरिए पहुंचाएगा।
डायपर गीला होने पर यह डिवाइस सेंसर के जरिए मोबाइल ऐप पर नोटिफिकेशन भेजेगा साथ ही बच्चा कब सोया और कब जागा इसकी जानकारी भी देगा। गंदे डायपर और फीडिंग टाइम जैसी जानकारियों को पैरेंट्स मैनुअली भी ट्रैक कर सकेंगे। इस सिस्टम के साथ एक वीडियो मॉनिटर सिस्टम भी है जो ऐप से कनेक्ट होगा। पैंपर्स ने लॉन्चिंग और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
-
पैरेंट्स को रखेगा तनावमुक्त
-
2024 तक 250 करोड़ का होगा बेबी मॉनिटर बाजार
-
विवादों में भी रहीं बेबी मॉनिटर तकनीक
-
पैंपर्स पहली कंपनी नहीं