Dainik Bhaskar
Aug 05, 2019, 06:46 PM ISTगैजेट डेस्क. स्मार्टफोन अब हर व्यक्ति की जरुरत बन गया है। शॉपिंग हो या बैकिंग अब हर काम स्मार्टफोन से होने लगे हैं। लेकिन जरूरी नहीं की इसके लिए कोई महंगा ही स्मार्टफोन खरीदा जाए, अगर आपका बजट 10 हजार रुपए या उससे भी कम है तो भी बाजार में कई स्मार्टफोन मौजूद है जो लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। जानिए 5 पॉपुलर स्मार्टफोन जो 10 हजार से कम बजट में उपलब्ध है।
-
श्याओमी रेडमी गो (कीमत 4,499 रुपए)
-
रियलमी सी2 (कीमत 5,999 रुपए)
-
आसूस जेनफोन मैक्स एम2 (कीमत 8,499 रुपए)
-
रियलमी 3 (कीमत 8,999 रुपए)
-
आसूस जेनफोन मैक्स प्रो एम2 (कीमत 9,999 रुपए)