चंडीगढ़ | समर्पण थिएटर ग्रुप की ओर से 11 फरवरी को नाटक वेलकम टू बॉर्डर होने जा रहा है। इसका मंचन सेक्टर-16 के पंजाब कला भवन में होगा। इंडियन आर्मी को समर्पित इस नाटक को राजू वैद ने लिखा है, जबकि इसका निर्देशन राजेश कुमार ने किया है। राजू वैद बताते हैं कि नाटक हिन्दी भाषा में होगा। इसमें म्यूजिक प्रेम चंदेल और सुरेश नायक ने दिया है। नाटक शाम 6:30 बजे शुरू होगा। इसे कोई भी देखने आ सकता है। एंट्री फ्री रखी गई है।