जालंधर। गोराया फिल्लौर नेशनल हाइवे पर होटल आरसी प्लाजा के पास बीते शनिवार दो कारों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक युवक कार चला रहा था, जो हरियाणा के करनाल का बताया जा रहा है। हादसा इतना भयानक था कि स्विफ्ट डिजायर गाड़ी की छत उड़ गई और मृतक युवक का शव कार में ही फंस गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कार को काटकर शव को बाहर निकाला गया। पढ़ें पूरी खबर...
इसी दौरान जालंधर से करनाल की तरफ जा रही स्विफ्ट कार से आमने सामने टकरा गई जिसमें चालक विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि सियाज कार मे ड्राइवर समेत दो महिलाएं व तीन बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें फिल्लौर के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। गोराया पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आगे की स्लाइड्स भी देखें