Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
चंडीगढ़ वेटरन टेबल टेनिस 10 मार्च को
चंडीगढ़. चंडीगढ़ स्टेट वेटरन टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन 10 मार्च को किया जाएगा और इसमें पांच कैटेगरी में मुकाबले होंगे। इसके सभी मैच टेबल टेनिस हॉल-23 में होंगे और सभी को 100 रुपए एंट्री फीस देनी होगी। पहली कैटेगरी अबव-40 कैटेगरी की होगी जिसमें 31.12.1979 को और उसके बाद जन्मे प्लेयर्स खेलेंगे जबकि अबव-50 कैटेगरी में 31.12.1969 को और उसके बाद जन्मे प्लेयर्स हिस्सा लेंगे। अबव-60 कैटेगरी में मेंस एंड वुमन प्लेयर्स 31.12.1959 के प्लेयर्स जबकि अबव-65 में 31.12.1954 को और उसके बाद जन्मे प्लेयर्स चुनौती पेश करेंगे। अबव-70 में 31.12.1949 को और उसके बाद जन्मे मेंस एंड वुमन वेटरन प्लेयर्स खेलेंगे। इसमें हिस्सा लेने के इच्छुक प्लेयर्स पंजाब यूनिवर्सिटी में नीरू मलिक को 9781133666 पर या फिर नैना सूरी को 9779775382 पर अपनी एंट्री दे सकते हैं। इसके अलावा टेंडर हार्ट स्कूल में रिचा श्री और टीटी हॉल-23 में सुभाष शर्मा को भी एंट्री दी जा सकती है। 9 मार्च शाम 7 बजे के बाद एंट्री नहीं ली जाएगी।