चंडीगढ़ | पीयू के प्रो. रूपिंदर तिवारी जो डीएसटी सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च के कोऑर्डिनेटर भी हैं। वह यूके में होने जा रही एक सप्ताह की साइंस, टेक्नोलॉजी, इनाेवेशन, पॉलिसी फॉर टर्बूलेंट टाइम साइंस वर्कशॉप में पार्टिसिपेट करेंगे। जून 17 से 21 तक हो रही वर्कशॉप गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित है।