सिटी रिपोर्टर | पंचकूला
नगर निगम के अफसर पंचकूला में डेवलपमेंट वर्क्स कराने और इनपर करोड़ों रुपए खर्च करने का दावा करते हैं, लेकिन शहर के हालात देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों की बेसिक सुविधाओं को ही नजरअंदाज किया गया है। रोड गलियां साफ नहीं कराने की वजह से बारिश शुरू होते ही सड़कों और चौक-चौराहों पर बारिश जमा हो रहा है। इसकी वजह से कई जगह सड़कें धंसना शुरू हो गई हैं। इसके अलावा लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस रहा है। शनिवार को सेक्टर 16 की डिस्पेंसरी के पीछे घर के साथ सटी सड़क किनारे से 7 से 8 फीट तक धंस गई। सेक्टर 11 शोरूम के बैक साइड भी बीच सड़क पर गड्ढा हो गया। अब यहां पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं, ताकि कोई हादसा न हो जाए। इसके अलावा सेक्टर-15 के राउंड अबाउट पर बरसाती पानी की ड्रेनेज भी धंसने लगी है। है। इस कारण सड़क में गड्ढा भी हो गया है। यहां पर भी बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 और सेक्टर-8, 19, 25, 26, 27, 28, बुढ़नपुर, इंदिरा कॉलोनी, राजीव कॉलोनी सहित कई सेक्टरों में घरों व दुकानों में पानी घुस गया।
घर में करवाया धार्मिक प्रोग्राम, बरसात से भरा पानी: सेक्टर-8 में रहने वाले एचसी गेरा ने बताया कि उन्होंने अपने घर में धार्मिक प्रोग्राम करवाया था। बारिश होने पर गली में पानी भर गया। नगर निगम के अफसरों को कई बार गली में पानी भरने के लिए शिकायत दी गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। घर के बाहर खड़ी गाड़ियां भी पानी घुसने की वजह से खराब हो गई।