- Latest News
- मलेरिया डे
- MI vs SRH
- UP Board Result 2018 10th
- IPL Highlights
- IPL Point Table
- IPL 2018
- IPL Live Score
12 साल पहले हाई टेंशन की चपेट में आकर गंवाए थे हाथ-पैर, कोर्ट के 28 चक्कर लगाने के बाद मिला 1.25 करोड़ का मुआवजा
पावर कॉर्पोरेशन दे रहा था 51 हजार, कोर्ट में दिलाया 1.25 करोड़ का मुआवजा
Bhaskar News | Last Modified - Apr 14, 2018, 07:26 AM IST
- शिवरांसु के दोनों पैर और एक हाथ कृत्रिम है और एक हाथ 10% काम करता है।
गाजियाबाद.इंदिरापुरम के अहिंसा खंड 2 की इंडिया मून सोसायटी में रहने वाले शिवरांसु ने 12 साल पहले हाई टेंशन की चपेट में आकर एक हाथ और दोनों पैर गवां दिए थे। एक हाथ भी सिर्फ 10 फीसदी ही काम रहा है। उस समय वह 9वीं कक्षा में पढ़ता था। पावर काॅरपोरेशन मुआवजे के रूप में महज 51 हजार रुपए दे रहा था। परिजन ने इंकार कर दिया और कोर्ट में मामला ले गए। इसके लिए बच्चे के पैरेंट्स ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के 28 चक्कर लगाए। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने 1.25 करोड़ का मुआवजा देने के आदेश दिए हैं।
2009 में कोर्ट में पहुंचा था मामला, 8 साल तक नहीं हुई थी एक भी सुनवाई
शिवरांसु के पिता विजय 2009 में मामले को हाईकोर्ट ले गए। चूंकि बेटे का इलाज भी चल रहा था, इसलिए माता-पिता में से एक कोई शिवरांसु के पास रहता था और एक इलाहाबाद कोर्ट जाता था। 2017 तक एक भी सुनवाई नहीं हुई। कभी विभाग के अधिकारी नहीं पहुुंचते तो कभी वकील की वजह से अगली तारीख मिल जाती। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। अक्टूबर 2017 में अधिवक्ता समृद्धि अरोड़ा को मामला दिया गया। उन्होंने अरजेंट हियरिंग की एप्लीकेशन लगाकर मुकदमे की सुनवाई करवाई। खास बात यह है कि मामले 8 साल तक एक भी सुनवाई नहीं हुई लेकिन 6 माह में 1.25 करोड़ रुपए का मुआवजे का फैसला दिया गया।
हादसे के बाद शिवरांसु ने अस्पताल में गुजारा एक साल
विजय और मीनाक्षी का इकलौता बेटा शिवरांसु साल 2006 में क्रिकेट खेलते समय हाई टेंशन तार की चपेट में आए थे। 1 साल अस्पताल में रहने के बाद घर आए। इस दौरान संक्रमण की वजह से एक पैर और एक हाथ काट दिया गया। घर लौटने के बाद उनके दोस्तों ने भी उनसे दूरी बना ली और उनसे डरने लगे। शिवरांसु ने ओपन स्कूल से 10वीं की पढ़ाई शुरू की। क्योंकि उनका अकेला हाथ भी मूव नहीं करता था। इसलिए मां और कुछ दोस्तों की मदद से पढ़ाई करते रहे। 10वीं की पढ़ाई के बाद शिवरांसु का दूसरा पैर भी काटना पड़ गया।
सेल्फ मोटिवेशन से मिली हिम्मत, जारी रखा संघर्ष
शिवरांसु घर से बाहर निकल नहीं सकते थे। इसलिए घूमना, फिरना खेलना सबकुछ बंद था। इस दौरान घर की आर्थिक स्थितियां भी खराब हो गईं। कई बार हिम्मत हारते थे पर सेल्फ मोटिवेशन के जरिए खुद को संघर्ष के लिए फिर से तैयार करते। इस तरह उन्होंने 12वीं और बीसीए की पढ़ाई की। 2013 से नौकरी शुरू की और अब वह साॅफ्टवेयर इंजीनियर हैं। अब वह विदेश में नौकरी करना चाहता है।करंट के मामले में अब तक का सबसे ज्यादा मुआवजा
करंट लगने के मामले में अब तक का सबसे ज्यादा मुआवजा दिया गया है। शिवरांसु ने हादसे के बाद हिम्मत नहीं हारी और लगातार संघर्ष जारी रखा। इतने सालों तक कोर्ट के चक्कर काटने के बाद आखिर उसे सफलता मिल ही गई। शिवरांसु अब साॅफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वह अब भी पूरी तरह स्वस्थ्य नहीं हैं और घर से काम करना चाहते हैं। शिवरांसु के मुताबिक ऐसी सुविधा उन्हें विदेश में ही मिल सकती है। इसलिए यह विदेश जाकर वहां नौकरी करना चाहते हैं।
दैनिक भास्कर पर Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट | अब पाइए Delhi News in Hindi सबसे पहले दैनिक भास्कर पर | Hindi Samachar अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App, या फिर 2G नेटवर्क के लिए हमारा Dainik Bhaskar Lite App.
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)
More From News
Recommended
Live Hindi News
रेप पीड़ितों की पहचान उजागर नहीं की जा सकती, चाहे उसकी मौत ही क्यों न हो गई हो- सुप्रीम कोर्ट 7 mins टारगेट किलिंग और शिंगार सिनेमा ब्लास्ट केस: वांटेड आतंकी निज्जर को कैनेडा में पकड़ा 29 mins भारतीय महिला किरन बाला का पाकिस्तान में वीजा 6 महीने बढ़ा, इस्लाम कबूल कर किया है पाकिस्तानी से निकाह 29 mins अमेरिका में नौकरी नहीं कर सकेंगे एच1बी वीजाधारक के जीवनसाथी, भारतीयों पर ज्यादा असर 37 mins अब गूगल पर नौकरी भी ढूंढ सकेंगे, जॉब नियर मी फीचर लॉन्च; 90 हजार कंपनियां लिस्टेड 49 mins मोदी-जिनपिंग के बीच अनौपचारिक बातचीत होगी; भारत-चीन के बीच ना कोई करार होगा, ना ही साझा बयान होगा 27 mins चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग: ममता ने कांग्रेस के फैसले को गलत बताया, कहा- राहुल को पहले ही चेताया था 9 mins UGC ने जारी की 24 फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्ट, 8 तो सिर्फ दिल्ली की हैं 30 mins प बंगाल पंचायत चुनाव: 9 उम्मीदवारों ने व्हाट्सएप से भरा पर्चा, हाईकोर्ट के आदेश के कमीशन ने किया स्वीकार 40 mins लोकसभा चुनाव: भाजपा की उन 90 सीटों पर नजर, जहां 2014 में दूसरे नंबर पर रही थी पार्टी 41 mins ओडिशा में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म; हालत नाजुक, 4 दिन से कोमा में पीड़िता 41 mins यहां होटल में चल रही थी ऐसी पार्टी, रेड पड़ी तो इस हाल में निकाले गए लोग 58 mins पाकिस्तान में होने वाले सार्क सम्मेलन में भारत नहीं होगा शामिल; कहा, बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते 5 mins कास्टिंग काउच पर सरोज खान को मिला रेणुका चौधरी का साथ, कहा- ये हर जगह है, इससे संसद भी अछूती नहीं 13 mins रेप के बाद 6 साल की बच्ची कोमा में, आरोपी बोला- 3 बार दीवार में मारा था सिर 18 mins 25 अप्रैल का राशिफल: मेष और मिथुन सहित 5 राशियों को मिलेगा किस्मत का साथ 25 mins ये उपाय करने के बाद तिजोरी में रखें मोती शंख, दूर हो सकती है पैसों की तंगी 23 mins अंग्रेजों के टाइम से फेमस है ये लोकेशन : इंडियन रेलवे सिर्फ 2200 रु. में करा रहा इसका टूर 31 mins इन धाराओं के चलते बड़े से बड़े वकील भी अब तक जेल से नहीं छुड़ा पाए आसाराम को 50 mins 160km का माइलेज देने वाला इंडिया का पहला स्कूटर, कार जैसे फीचर्स से है लैस 12 mins एक DTH छतरी से 2 TV पर देखें अलग-अलग चैनल्स, बस करना होगा ये आसान काम 12 mins PHOTOS: इवेंट में ड्रेस ने बढ़ाई एक्ट्रेस की परेशानी, पूरे टाइम करती रही एडजस्ट 13 mins रियलिटी शो में ईशान खट्टर को मिली छोटी बहन, देखते ही करने लगी ये डिमांड 52 mins 'संजू' में हूबहू संजय दत्त की कॉपी लग रहे रणबीर, क्या आपने देखीं ये PHOTOS 57 mins कास्टिंग काउच पर बयान देकर फंसी सरोज खान,एक्ट्रेसेस ने ऐसे निकाला गुस्सा 29 mins बायोपिक 'संजू' का टीजर रिलीज, इमोशनल कर देती है फनी अंदाज में शुरू हुई कहानी 48 mins गाड़ियों पर जीपीएस और पैनिक बटन की डेडलाइन पर सरकार का यू-टर्न, एक साल की छूट 23 mins एक लाख करोड़ के ई-कॉमर्स मार्केट में नकली प्रोडक्ट का खेल, कस्टमर के अधिकार भगवान भरोसे 13 mins मिडकैप इंडेक्स में लौटी रिकवरी, ये शेयर आगे दे सकते हैं 34% तक रिटर्न 19 mins जीएसटी कलेक्शन के लिए कैश आधारित लेखा प्रणाली अपनाएगी फाइनेंस मिनिस्ट्री 10 mins