Dainik Bhaskar
Nov 07, 2019, 05:29 PM ISTयूटिलिटी डेस्क. आईडीबीआई बैंक एटीएम ट्रांजक्शन से जुड़े नियमों में बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत अगर वे नॉन आईडीबरआई बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हैं और यह ट्रांजैक्शन कम बैलेंस होने की वजह से फेल हो जाता है तो ग्राहकों को इसके लिए 20 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज देना होगा। यह नियम 1 दिसंबर 2019 से लागू हो जाएगा। आईडीबीआई बैंक ने ग्राहकों को मैसेज करके इस बारे में जानकारी दी है।

तय सीमा से अधिक बार ट्रांजैक्शन पर देना होता है चार्ज
आईडीबीआई बैंक अपने एटीएम पर अनलिमिटेड एटीएम ट्रांजैक्शन की मुहैया कराता है, लेकिन अन्य बैंकों के एटीएम पर यह सीमा एक माह में अधिकतम 5 ट्रांजैक्शन की ही होती है। इस सीमा से अधिक ट्रांजैक्शन करने पर 20 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन फाइनेंशियल चार्ज देना पड़ता है। आपको बता दें कि लगभग सभी बैंक अपपग ग्राहको को हर महीने कुछ फ्री ट्रांजेक्शन करने की छूट देते हैं, लेकिन फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट खत्म होने के बाद इसके लिए बैंक द्वारा तय किया चार्ज देना होता है।