• Hindi News
  • Utility
  • Corona Crisis ; COVID 19 ; Coronavirus ; Coroan ; SBI ; Banking ; Fixed Deposit ; FD ; Bank ; If You Need Money, You Are Planning To Break The FD Ahead Of Time, Then You Will Have To Pay A Penalty Of Up To 1 Percent On It.

पर्सनल फाइनेंस:पैसों की जरूरत पड़ने पर समय से पहले FD तोड़ने का बना रहे हैं प्लान, तो यहां समझें इसका पूरा गणित

नई दिल्ली3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
SBI के नियम के अनुसार अगर कोई व्यक्ति 5 लाख रुपए तक की एफडी कराता है, तो उसे एफडी मेच्योर होने से पहले उसे ब्रेक करने पर 0.50 फीसदी तक पेनल्टी देनी पड़ेगी - Dainik Bhaskar
SBI के नियम के अनुसार अगर कोई व्यक्ति 5 लाख रुपए तक की एफडी कराता है, तो उसे एफडी मेच्योर होने से पहले उसे ब्रेक करने पर 0.50 फीसदी तक पेनल्टी देनी पड़ेगी
  • SBI .50 से लेकर 1 फीसदी तक पेनल्टी वसूलता है
  • पैसों की जरूरत पड़ने पर आप FD पर लोन भी ले सकते हैं

अगर आपको भी कोरोना क्राइसिस के कारण पैसों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आपकी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) आपको इस समस्या से निकाल सकती है। आप जरूरत पड़ने पर समय से पहले भी इसके पैसे निकाल सकते हैं। हालांकि इस पर कुछ पेनल्टी भी देनी होती है। हम आपको बैंक की इस सुविधा के बारे में बता रहे हैं।

कितना कम मिलेगा ब्याज?
अगर आप समय से पहले FD तुड़वा रहे हैं तो आपको उस दर से जिस पर आपने एफडी की है वह ब्याज नहीं मिलता है। जैसे मान लीजिए कि आपने 1 लाख रुपए की एफडी 1 साल के लिए 6 फीसदी की दर से की, लेकिन आप उसे 6 महीने बाद ही तोड़ देते हैं और 6 महीने की एफडी पर 5 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिल रहा है, तो ऐसे में बैंक आपके पैसों पर 5 फीसदी की दर से ब्याज देगा, ना कि 6 फीसदी की दर से।

कितनी देनी होगी पेनल्टी?
देश के सबसे बड़े बैंक SBI के नियम के अनुसार अगर कोई व्यक्ति 5 लाख रुपए तक की एफडी कराता है, तो उसे एफडी मेच्योर होने से पहले उसे ब्रेक करने पर 0.50 फीसदी पेनल्टी देनी पड़ेगी। इसी तरह 5 लाख से ज्यादा और एक करोड़ से कम की एफडी पर 1 फीसदी पेनल्टी समय से पहले ब्रेक करने पर देनी होगी। अवधि के हिसाब से ब्याज सुनिश्चित करने के बाद (जैसा कि ऊपर बताया गया है) उसमे से FD की रकम के हिसाब से .50 या 1 फीसदी ब्याज की कटौती करके आपको आपका पैसा दिया जाता है। ज्यादातर बैंक 1 फीसदी तक ही पैनाल्टी वसूलते हैं।

ऐसे समझें पूरा गणित?
अगर आप 1 लाख की FD 1 साल के लिए कराते हैं जिस पर आपको 6 फीसदी सालाना ब्याज मिलना है। ऐसे में एक साल पूरा होने पर आपको 106,167 रुपए मिलेंगे। वहीं अगर आप 6 महीने बाद पैसे निकालते हैं तो इस पर 5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा इसके अलावा.50 फीसदी की पेनल्टी भी वसूली जाएगी। ऐसे में आपको 6 महीने बाद पैसा निकालने पर कुल 102,469 रुपए मिलेंगे।

FD पर ले सकते हैं लोन
इसके तहत एफडी की वैल्यू का 90 फीसदी तक आप लोन ले सकते हैं। मान लीजिए आपकी एफडी की कीमत 1.5 लाख रुपए है तो आपको 1 लाख 35 हजार रुपए लोन मिल सकता है। अगर आप एफडी पर लोन लेते हैं तो आपको फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज से 1-2 फीसदी ज्यादा ब्याज देना होगा। जैसे मान लीजिए की आपकी एफडी पर 4 फीसदी ब्याज मिल रहा है तो आपको 5 से 6 फीसदी ब्याज दर पर लोन मिल सकता है।

यहां जानें कौन-सा बैंक किस ब्याज दर पर दे रहा लोन

बैंकलोन की ब्याज दर (%)न्यूनतम लोन (रुपए)अधिकतम लोन
भारतीय स्टेट बैंकएफडी रेट + 1%

ऑनलाइन : 25000

ब्रांच पर : कोई सीमा नहीं

एफडी के 90% तक
पंजाब नेशनल बैंकएफडी रेट + 1%

ऑनलाइन : 25000

ब्रांच पर : कोई सीमा नहीं

एफडी के 95% तक
एक्सिस बैंकएफडी रेट + 2%25000एफडी के 85% तक
एचडीएफसी बैंकएफडी रेट + 2%25000एफडी के 90% तक

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स

एफडी रेट + 1%

कोई सीमा नहीं

एफडी के 95% तक
फेडरल बैंकएफडी रेट + 2%कोई सीमा नहींएफडी के 90% तक

इंडियन बैंक

एफडी रेट + 2%कोई सीमा नहींएफडी के 90% तक
बंधन बैंकएफडी रेट + 1.5-2%

कोई सीमा नहीं

एफडी के 90% तक
खबरें और भी हैं...