• Hindi News
  • Utility
  • KYC Update In EPFO ; EPF ; PF ; EPFO Updates KYC Details Of 73.58 Lakh Subscribers From April To June, You Can Also Apply For Updates From Home

सुविधा:EPFO ने अप्रैल से जून तक 73.58 लाख सब्सक्राइबर्स की KYC डिटेल्स को किया अपडेट, आप भी घर बैठे अपडेट के लिए कर सकते हैं अप्लाई

नई दिल्ली3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पीएफ खाताधारक ऑनलाइन ही EPFO में नो योर कस्टमर (केवाईसी) अपडेट कर सकते हैं - Dainik Bhaskar
पीएफ खाताधारक ऑनलाइन ही EPFO में नो योर कस्टमर (केवाईसी) अपडेट कर सकते हैं
  • अप्रैल-मई में 52.62 लाख सब्सक्राइबर्स की KYC डिटेल्स को अपडेट किया था
  • KYC अपडेट होने से सब्सक्राइबर मेंबर पोर्टल के जरिए ऑनलाइन सर्विस का फायदा ले सकते हैं

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अप्रैल-जून के दौरान अपने 73.58 लाख सब्सक्राइबर्स की KYC डिटेल्स को अपडेट किया है। इसमें 52.12 लाख सब्सक्राइबर्स का आधार लिंक करना, 17.48 लाख सब्सक्राइबर्स का मोबाइल लिंक (UAN एक्टिवेशन) और 17.87 लाख का बैंक अकाउंट लिंक करना शामिल है।

सब्सक्राइबर्स की डिटेल्स में सुधार किया
EPFO ने लॉकडाउन के दौरान भी KYC अपडेट किए हैं। पिछले 3 महीनों में 9.73 लाख सब्सक्राइबर्स के नामों, 4.18 लाख के जन्म की तारीखों और 7.16 लाख सब्सक्राइबर्स के आधार नंबर में सुधार किया गया है। KYC अपडेट होने से सब्सक्राइबर मेंबर पोर्टल के जरिए ऑनलाइन सर्विस का फायदा ले सकते हैं।

घर बैठे कर सकते हैं केवाईसी अपडेट
पीएफ खाताधारक ऑनलाइन ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में नो योर कस्टमर (KYC) अपडेट कर सकते। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने हाल ही में सब्सक्राइबर्स को इसकी अनुमति दी है। सब्सक्राइबर्स EPFO के ऑनलाइन पोर्टल के जरिए KYC अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको यूएएन की जरूरत होगी।

ये हैं प्रोसेस

  • सबसे पहले ईपीएफओ मेंबर पोर्टल epfindia.gov.in पर जाना होगा।
  • यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें।
  • टॉप मेनू बार में 'Manage' ऑप्शन पर जाएं।
  • यहां से 'केवाईसी' विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जिसमें विभिन्न डॉक्यूमेंट्स टाइप की लिस्ट मौजूद होंगे।
  • डॉक्यूमेंट नंबर, डॉक्यूटमेंट के अनुसार नाम और अन्य डिटेल्स जैसे बैंक डिटेल्स के मामले में IFSC और पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस के मामले में एक्सपायरी डेट भरें।
  • अब 'save' पर क्लिक करें।
  • 'KYC Pending for Approval' कॉलम में केवाईसी डॉक्यूमेंट का स्टेट दिखेगा।
  • नियोक्ता की ओर से डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई होने के बाद 'Digitally Approved KYC' स्टेट नजर आएगा।
  • आपके रिजस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस प्राप्त होगा।

KYC अपडेशन के फायदे
KYC अपडेट है तो पैसे ट्रांसफर या निकासी में दिक्कत नहीं होती। KYC अपडेट न होने की स्थिति में क्लेम रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो जाएंगे। अगर आपने KYC डॉक्यूमेंट्स जमा नहीं करा रखे हैं तो EPF सदस्य को कोई SMS अलर्ट नहीं मिलेगा।