पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) स्कीम आम लोगों के लिए एक बहुत ही उपयोगी स्कीम है। इस स्कीम के तहत 7.1 फीसदी सालाना ब्याज दिया जा रहा है जो बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट से काफी ज्यादा है। PPF खाता आप किसी भी डाकघर या बैंकों में खुलवा सकते हैं। SBI ग्राहक अब अपने इंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग सुविधा के माध्यम से ऑनलाइन PPF अकाउंट खोल सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे घर बैठे ही अपना PPF अकाउंट खुलवा सकते हैं।
ऐसे खोल सकते हैं PPF अकाउंट
आधार नंबर लिंक होना जरूरी
आपका आधार नंबर आपके SBI सेविंग अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए। आपका मोबाइल नंबर जो आपके आधार से जुड़ा है, ओटीपी रिसीव करने के लिए, एकटिव स्टेट्स में होना चाहिए।
500 रुपए में खोल सकते हैं खाता
PPF खाता खोलने के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि 500 रुपए है। किसी वित्त वर्ष में न्यूनतम 500 रुपए जमा करने की जरूरत है, जबकि अधिकतम निवेश सीमा 1.5 लाख रुपए प्रति वर्ष तय की गई है।
मैच्योरिटी के बाद 5-5 साल के लिए मिलेगा एक्सटेंशन
PPF खाता 15 साल में मैच्योर होता है, हालांकि अवधि को परिपक्वता के एक साल के भीतर 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए मैच्योरिटी पूरा होने के एक साल पहले ही बढ़ाना होगा।
5 साल का रहता है लॉक इन पीरियड
PPF अकाउंट खोलने वाले साल के बाद 5 साल तक इस खाते से पैसा नहीं निकाला जा सकता। ये अवधि पूरा होने के बाद फॉर्म 2 भर कर पैसा निकाला जा सकेगा। हालांकि 15 साल साल पहले पैसा निकालने पर आपके फंड से 1 फीसदी की कटौती की जाएगी।
कौन खोल सकता है PPF अकाउंट?
कोई भी व्यक्ति किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपने नाम पर यह अकाउंट खोल सकता है। इसके अलावा नाबालिग की तरफ से किसी और व्यक्ति द्वारा भी से खाता खोला जा सकता है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.