आधार कार्ड जारी करने वाली और इससे जुड़ी सर्विसेज देखने वाली अथॉरिटी UIDAI ने स्पष्ट किया है कि तीनों फॉर्मेट वाले आधार कार्ड मान्य हैं। UIDAI के अनुसार सामान्य आधार कार्ड हो या फिर PVC कार्ड, सभी मान्य होंगे। नागरिकों को आधार कार्ड के एक फॉर्मेट को दूसरे से बदलने की जरूरत नहीं है।
3 फॉर्मेट में आता है आधार
आधार कार्ड इस वक्त 3 फॉर्मेट - आधार लेटर, ई-आधार और पीवीसी कार्ड में उपलब्ध है। PVC कार्ड को हाल ही में लॉन्च किया गया है। UIDAI के अनुसार आधार कार्ड अपने तीनों फॉर्मेट में मान्य है। नागरिक अपनी सुविधानुसार आधार के फॉर्मेट का चुनाव कर सकते हैं। इसलिए ऐसी किसी अफवाह पर ध्यान न दें कि PVC कार्ड, आधार कार्ड के बाकी 2 फॉर्मेट से ज्यादा वैलिड है या फिर ई-आधार मान्य नहीं है।
UIDAI ने हाल ही में शुरू की PVC कार्ड की सुविधा
UIDAI ने हाल ही में आधार कार्ड को पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड (PVC) पर रीप्रिंट कराने की सुविधा दी है। यह कार्ड आपके एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जाएगा। इसके जल्दी खराब होने की भी चिंता नहीं होगी। इस कार्ड को बनाने के लिए 50 रुपए का शुल्क देना होगा।
कैसे बनवा सकते हैं पीवीसी आधार कार्ड?
देश में 125 करोड़ लोगों के पास आधार
दिसंबर 2019 में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूएडीएआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में रहने वाले 125 करोड़ नागरिकों के आधार कार्ड बनाए गए हैं। देश में आधार प्रोजेक्ट को 2010 में लागू किया गया था।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.