• Hindi News
  • Utility
  • Aadhaar Card ; Adhar Card ; UIDAI Gave Information; All The Formats Of Aadhaar Card Will Remain Valid, It Is Not Necessary To Make PVC Card

काम की बात:UIDAI ने दी जानकारी; आधार कार्ड के सभी फॉर्मेट रहेंगे मान्य, PVC कार्ड बनवाना जरूरी नहीं

नई दिल्ली3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
आधार कार्ड इस वक्त 3 फॉर्मेट- आधार लेटर, ई-आधार और पीवीसी कार्ड में उपलब्ध है - Dainik Bhaskar
आधार कार्ड इस वक्त 3 फॉर्मेट- आधार लेटर, ई-आधार और पीवीसी कार्ड में उपलब्ध है
  • नागरिकों को आधार कार्ड के एक फॉर्मेट को दूसरे से बदलने की जरूरत नहीं है
  • UIDAI ने हाल ही में आधार कार्ड को पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड (PVC) पर रीप्रिंट कराने की सुविधा दी है

आधार कार्ड जारी करने वाली और इससे जुड़ी सर्विसेज देखने वाली अथॉरिटी UIDAI ने स्पष्ट किया है कि तीनों फॉर्मेट वाले आधार कार्ड मान्य हैं। UIDAI के अनुसार सामान्य आधार कार्ड हो या फिर PVC कार्ड, सभी मान्य होंगे। नागरिकों को आधार कार्ड के एक फॉर्मेट को दूसरे से बदलने की जरूरत नहीं है।

3 फॉर्मेट में आता है आधार
आधार कार्ड इस वक्त 3 फॉर्मेट - आधार लेटर, ई-आधार और पीवीसी कार्ड में उपलब्ध है। PVC कार्ड को हाल ही में लॉन्च किया गया है। UIDAI के अनुसार आधार कार्ड अपने तीनों फॉर्मेट में मान्य है। नागरिक अपनी सुविधानुसार आधार के फॉर्मेट का चुनाव कर सकते हैं। इसलिए ऐसी किसी अफवाह पर ध्यान न दें कि PVC कार्ड, आधार कार्ड के बाकी 2 फॉर्मेट से ज्यादा वैलिड है या फिर ई-आधार मान्य नहीं है।

UIDAI ने हाल ही में शुरू की PVC कार्ड की सुविधा
UIDAI ने हाल ही में आधार कार्ड को पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड (PVC) पर रीप्रिंट कराने की सुविधा दी है। यह कार्ड आपके एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जाएगा। इसके जल्दी खराब होने की भी चिंता नहीं होगी। इस कार्ड को बनाने के लिए 50 रुपए का शुल्क देना होगा।

कैसे बनवा सकते हैं पीवीसी आधार कार्ड?

  • इसके लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • इस वेबसाइट पर 'My Aadhaar' सेक्शन में जाकर 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालना होगा।
  • इसके बाद आपको सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरना होगा।
  • ओटीपी के लिए ​Send OTP पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट करें।
  • सबमिशन के बाद आपको आधार पीवीसी कार्ड का एक प्री-व्यू आपको सामने होगा।
  • इसके बाद आपको नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको पेमेंट पेज पर भेजा जाएगा। आपको यहां 50 रुपए की फीस जमा करनी होगी।
  • पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
  • पूरी प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद यूआईडीएआई 5 दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को सुपुर्द कर देगा। इसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर तक पहुंचा देगा।

देश में 125 करोड़ लोगों के पास आधार
दिसंबर 2019 में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूएडीएआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में रहने वाले 125 करोड़ नागरिकों के आधार कार्ड बनाए गए हैं। देश में आधार प्रोजेक्ट को 2010 में लागू किया गया था।