Mar 22, 2019, 01:11 PM IST
यूटिलिटी डेस्क. HDFC बैंक ने ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए एक गाइडलाइन जारी की है। बैंक ने ऐसे 8 टिप्स दिए हैं, जिन्हें फॉलो करके किसी भी तरह के फ्रॉड से बचा जा सकता है। बैंक ने ये गाइडलाइन अपने ऑफिशियल ट्विट हैंडल पर जारी की है। ये टिप्स सभी बैंक कस्टमर्स फॉलो कर सकते हैं।
HDFC बैंक की फ्रॉड से बचने की गाइडलाइन
- किसी अंजान को AnyDesk या अन्य ऐप इन्स्टॉस की अनुमति न दें।
- पेमेंट और मोबाइल बैंकिंग का ऐप लॉक फीचर अनेबल करें।
- अंजान कॉलर के एड SMS को फॉर्वर्ड करने से बचें।
- संदिग्ध धोखाधड़ी कॉल को तुरंत डिस्कनेक्ट करें।
- कोई सर्च इंजन (जैसे गूगल) पर मिला कस्टमर सर्विस नंबर फ्रॉड हो सकता, विश्वास ना करें।
- अपना बैंकिंग पासवर्ड शेयर न करें, फोन में सेव नहीं करें।
- कॉल पर कभी भी संवेदनशील जानकारी शेयर न करें।
- अनजान कॉलर के UPI ऐप पर कलेक्ट रिक्वेस्ट ट्रांजैक्शन से बचें।