- Hindi News
- Utility
- Post Office Saving Scheme For Senior Citizen Every Things About Senior Citizen Savings Scheme
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में मिलता है बैंक से ज्यादा ब्याज, पैसा भी रहता है सुरक्षित
प्रतीकात्मक फोटो
1) स्कीम से जुड़ी खास बातें...
- 60 साल या उससे अधिक आयु के बाद अकाउंट खोला जा सकता है।
- VRS लेने वाला व्यक्ति जो 55 वर्ष से अधिक लेकिन 60 वर्ष से कम है वो भी इस अकाउंट को खोल सकता है।
- इस स्कीम के तहत 5 साल के लिए पैसा निवेश किया जा सकता है।
- मैच्योरिटी के बाद इस स्कीम को 3 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
- इस योजना के तहत आप अधिकतम 15 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं।
- वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश की गई पूंजी पर सालाना 8.6 फीसदी का ब्याज मिलता है। हालांकि, इस ब्याज पर टैक्स देना होता है।
- इस स्कीम के तहत निवेश करने पर 1 अप्रैल, 2007 से इनकम टैक्स एक्ट 1961 (Income Tax Act, 1961) के सेक्शन 80C के अंतर्गत टैक्स छूट का लाभ मिल रहा है।
- इस स्कीम के तहत जॉइंट खाता भी खुलवा सकते हैं। अपने खाते में किसी को नॉमिनी भी बना सकते हैं।
- खाता खुलवाने के लिए 1 लाख रुपये से अधिक जमा करने पर चेक से देना होगा।
- ब्याज तिमाही आधार पर मिलता है और अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर व जनवरी के पहले वर्किंग डे को क्रेडिट कर दिया जाता है।
- मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का है लेकिन 1 साल के बाद भी प्रीमेच्योर विदड्रॉल किया जा सकता है।
- 1 साल बाद प्रीमेच्योर विदड्रॉल पर जमा राशि का 1.5 फीसदी शुल्क लिया जाता है। 2 साल बाद 1 फीसदी राशि कटती है।
- इस खाते को पोस्ट ऑफिस जाकर खुलवाया जा सकता है।