Dainik Bhaskar
Dec 09, 2019, 03:43 PM ISTटूर पैकेज से जुड़ी खास बातें...
-
कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
टूर के दौरान यात्री कोच्चि, मुन्नार, आलप्पुषा , त्रिवेंद्रम और कोवालम की यात्रा करेंगे। टूर 20 सिंतबर 2019 को शुरू होगा। केरल राज्य के सभी दर्शनीय स्थल प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर हैं।
-
कितना लगेगा किराया?
- अगर आप इस टूर के लिए तीन लोगों के ग्रुप में बुकिंग कराते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 25900 रुपए खर्च करने होंगे।
- दो लोगों द्वारा यह पैकेज लिया जाने पर आपको प्रति व्यक्ति 27125 रुपए खर्च होंगे।
- सिंगल सिटिंग के लिए यह टूर पैकेज 35360 रुपए में लिया जा सकता है।
- अगर आपके साथ बच्चा है, जिसकी उम्र 5 से 11 साल है, तो बेड के साथ आपको 22135 रुपए देने होंगे। वहीं बिना बेड के 19705 रुपए लगेंगे।
-
क्या-क्या मिलेगा पैकेज में?
पैकेज के दौरान मिलने वाली सुविधाओं में 5 रात थ्री स्टार होटल में स्टे के अतिरिक्त इंडिगो एयर लाइन्स की यात्रा टिकट, ब्रेकफास्ट और डिनर शामिल है।
-
कैसे कर सकते हैं बुकिंग?
- आप रिजर्वेशन काउंटर से इस टूर पैकेज की बुकिंग करा सकते हैं।
- टूर पैकेज से जुड़ी अधिक जानकरी या इसे ऑनलाइन बुक करने के लिए यहां क्लिक करें
- IRCTC के अन्य टूर पैकेजों के बारें में जानने के लिए यहां क्लिक करें