Dainik Bhaskar
Dec 04, 2019, 03:43 PM ISTटूर पैकेज से जुड़ी खास बातें...
-
कहां-कहां घूमने का मिलेगर मौका?
पहले दिन अमृतसर पहुंचने के बाद होटल में चैक इन कराया जाएगा। इसके बाद आपको वाघा बॉर्डर पर ले जाया जाएगा। दूसरे दिन आपको गोल्डन टेंपल और जलियांवाला बाग धुमाने ले जाया जाएगा। इसी दिन सामको दिल्ली वापसी होगी।
-
पैकेज की कीमत
टूर पैकेज में अगर 3 लोगों की बुकिंग कराते हैं तो आपको 5670 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे। 2 लोगों की बुकिंग कराते हैं तो आपको 6140 रुपए का भुगतान करना होगा। एक लोग की बुकिंग करने पर आपको 8320 रुपए चुकाने होंगे।अगर आपके साथ बच्चा है, जिसकी उम्र 5 से 11 साल है, तो बेड के साथ आपको 4570 रुपए देने होंगे। वहीं बिना बेड के 3720 रुपए लगेंगे।
-
कैसे करा सकते हैं बुकिंग?
- आप रिजर्वेशन काउंटर से इस टूर पैकेज की बुकिंग करा सकते हैं।
- टूर पैकेज से जुड़ी अधिक जानकरी या इसे ऑनलाइन बुक करने के लिए यहां क्लिक करें
- IRCTC के अन्य टूर पैकेजों के बारें में जानने के लिए यहां क्लिक करें