यूटिलिटी डेस्क. अगर आप भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। तिरुपति देवस्थानम (Tirupati Devasthanam) नाम के इस टूर पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी। 1 रात और 2 दिन के इस टूर पैकेज के दौरान यात्रा फ्लाइट से कराई जाएगी। आप जून, जुलाई, अगस्त या सितंबर में अपनी सहूलियत के हिसाब से यात्रा का समय चुन सकते हैं।
1) टूर पैकेज से जुड़ी खास बातें...
किराया जाने के समय पर निर्भर करेगा। जून में किराया अलग लगेगा और बाकि 3 महीनों में किराए अलेग लगेगा।
जून में जाने पर कितना लगेगा किराया?
जुलाई , अगस्त या सितंबर में जाने पर कितना लगेगा किराया?
जून में 29, जुलाई में 20 और 27, अगस्त में 10 और 17 वहीं सितंबर में 7 और 21 तारीख से यात्रा की शुरुआत होगी। आप अपने हिसाब से तारीख व महीने का चुनाव कर सकते हैं।
आप रिजर्वेशन काउंटर से इस टूर पैकेज की बुकिंग करा सकते हैं।
टूर पैकेज से जुड़ी अधिक जानकरी या इसे ऑनलाइन बुक करने के लिए यहां क्लिक करें
IRCTC के अन्य टूर पैकेजों के बारें में जानने के लिए यहां क्लिक करें
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.