सबसे पहले तीन सच्ची घटना पढ़ें
अमेरिका में रहने वाले बुजुर्ग के साथ फ्रॉड
यह मामला पुणे का है। 78 साल के एक बुजुर्ग से डेटिंग ऐप के नाम पर दो लोगों ने एक करोड़ रुपए ठग लिए। बुजुर्ग एक रिटायर्ड अधिकारी हैं। उनके बेटे-बहू अमेरिका में रहते हैं। पिछले दिनों जब वे पुणे आए तब उन्होंने इस ऐप को यूज किया। फ्रॉड के बाद उन्होंने पुणे पुलिस में शिकायत दर्ज की है।
आफताब-श्रद्धा डेटिंग ऐप से मिले थे
डेटिंग ऐप बंबल के जरिए ही आफताब और श्रद्धा की मुलाकात हुई थी। श्रद्धा को आफताब की प्रोफाइल इतनी ज्यादा पसंद आई कि वो उससे प्यार करने लगी। उसने अपना घर तक छोड़ दिया। बदले में उसे मौत मिली। आफताब ने मारने के बाद उसकी लाश के 35 टुकड़े कर दिए। पुलिस की चार्जशीट के अनुसार आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या के बाद उसका चेहरा और सिर खराब करने के लिए ब्लो टॉर्च (धातु गलाने वाले बर्नर) का उपयोग किया था।
टिंडर पर दोस्ती कर ऐंठे 75 करोड़ रुपए
नेटफ्लिक्स पर एक डॉक्यूमेंट्री है – द टिंडर स्विंडलर। टिंडर डेटिंग ऐप के बारे में आप जानते ही हैं। स्विंडलर का मतलब है, ठग। यह डॉक्यूमेंट्री शिमोन हएत की जिंदगी की सच्ची कहानी पर बेस्ड है। इसमें ठग किरदार का नाम है-साइमन लिवाय। वो फ्रांस पुलिस को चकमा देकर इजराइल भाग जाता है। वहां टिंडर के जरिए लड़कियों से दोस्ती करता है। उन्हें मनगढंत कहानी सुनाकर पैसे लेता है। वह लगभग 75 करोड़ रुपए टिंडर पर दोस्ती कर ऐंठता है।
Bumble, Tinder, TrulyMadly, OkCupid और Grindr न जाने कितने लोकल लेवल के डेटिंग ऐप हैं जिनका इस्तेमाल इन दिनों लोग कर रहे हैं। प्यार की तलाश में मदद करने वाले यही ऐप मुसीबत का कारण बन रहे हैं। अगर आप सिंगल हैं और सोच रहे हैं कि इस वैलेंटाइन डे से पहले ऐसे ही किसी डेटिंग ऐप के माध्यम से दोस्ती कर ली जाए तो हो जाएं सावधान।
सवाल: डेटिंग ऐप से किस तरह की ठगी होती है?
जवाब: ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां ऑनलाइन डेटिंग के जरिए ठगी हुई। ज्यादातर मामलों में ठग सामने वाले की कमजोरी का फायदा उठाता है। ऐप के जरिए नकली प्यार, रोमांस कर रिश्ते को मजबूत करता है। जब उसे लगता है कि सामने वाला झूठे प्यार में फंस गया है तब वह उससे पैसे की मांग करता है। लोकल लेवल के कई ऐप ऐसे भी हैं जहां सिर्फ एक क्लिक से आपका अकाउंट खाली हो सकता है।
सवाल: रोमांस स्कैम भी इसे ही कहते हैं क्या?
जवाब: हां, आज के दौर में इमोशनल जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग डेटिंग ऐप का सहारा ले रहे हैं। इसी का फायदा उठाकर फ्रॉड करने वाले लोग मीठी और रोमांटिक बातें करते हैं, प्यार का इजहार कर पैसे ठग रहे हैं। इसके लिए वे सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।
सवाल: डेटिंग ऐप सेफ है या नहीं, इसे चेक करने का कोई तरीका है या नहीं?
जवाब: कॉमन सेंस अप्लाई करें, किसी भी अंजान ऐप पर दोस्ती न करें। जो भी ऐप देश में इस समय अवेलेबल है उनकी आपस में तुलना करें। सेफ्टी, सिक्योरिटी और प्राइवेसी की क्या सुविधा ऐप आपको दे रहा है इसे चेक करें और इस आधार पर ही उस पर अपना प्रोफाइल बनाएं।
सवाल: सेफ्टी और सिक्योरिटी ऐप पर मजबूत है, इसे कैसे चेक कर सकते हैं?
जवाब: इसे कई बातों के आधार पर चेक किया जा सकता है। हम साइन-अप के उदाहरण से समझते हैं। जो ऐप सेफ्टी-सिक्योरिटी से मजबूत होगा, वहां आपको साइन-अप करने में नॉर्मल ऐप की तुलना में कुछ समय अधिक लग सकता है।
याद रखें कि नई प्रोफाइल बनाने की प्रक्रिया हर ऐप की अलग होती है। आमतौर से इसमें केवल एक फोन नंबर या ई-मेल, पता, नाम, उम्र और स्थान की जरूरत होती है। ज्यादा सेफ्टी वाले जो ऐप होंगे, वहां ऐप यूज करने वालों को कुछ ज्यादा ही सवालों का जवाब देना होता है।
इसी तरह पैसे खर्च कर रजिस्टर करने वाले ऐप में प्राइवेसी की सुविधा रहती है। इसे टिंडर के उदाहरण से समझते हैं। अगर आप अपनी लोकेशन नहीं बताना चाहेंगे तो उसके लिए टिंडर प्लस का इस्तेमाल करना होगा। उसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे। इसी तरह टिंडर और ट्रूली मैच ये दोनों वो ऐप हैं जहां आपको बातचीत शुरू करने के बाद 'अनमैच' करने का ऑप्शन भी मिलता है।
सवाल: ऐप सेफ है, सिक्योरिटी स्ट्रॉन्ग है, यह सब मैंने चेक कर लिया अब क्या मैं बेधड़क अपनी प्रोफाइल ऐप पर बना सकती हूं?
जवाब: अच्छी बात है कि आपने सब कुछ चेक कर लिया है। इसके बावजूद आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है।
सावधानी जरूरी: कभी भी शुरुआत में अपने बारे में ज्यादा जानकारी नहीं देनी चाहिए। बेहतर रहेगा कि ऐसे किसी ऐप के लिए एक अलग नंबर रखें, ताकि जरूरत पड़े तो आप उसे स्विच ऑफ कर सकते हैं।
निजी जानकारी न दें: अपनी पर्सनल डिटेल्स देने से बचें। लास्ट नेम, निकनेम, सोशल मीडिया पर किस नाम से हैं, अपनी ई-मेल ID और फोन नंबर ऑनलाइन डेटिंग प्रोफाइल में शामिल न करें। डेटिंग ऐप या वेबसाइट पर रजिस्टर करते समय अपने फेसबुक अकाउंट से लॉग इन न करें।
ऐप डाउनलोड करने से पहले चेक करें: जिस ऐप का इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं, चेक करें कि उसके बारे में कोई शिकायत तो दर्ज नहीं हुई है। लोकल लेवल पर बनने वाले ऐप को डाउनलोड न करें। मोबाइल मैसेज से किसी ऐप को डाउनलोड करने की सलाह दी जा रही है तो उसे डिलीट करें।
फेसबुक और इंस्टाग्राम की फोटो न लगाएं: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगी फोटो को डेटिंग ऐप की प्रोफाइल पिक्चर न बनाएं। ऐसे करने से सामने वाला आपकी सारी जानकारी रिवर्स इमेज सर्च से पता कर सकता है। उसे पता चल सकता है कि आप कौन हैं, कहां से हैं। अगर कोई ठग होगा तो निजी जानकारी का गलत फायदा उठाएगा।
सवाल: सेफ ऐप यूज करो, सिक्योरिटी चेक कर यूज करो, इसके बावजूद Tinder जैसे ऐप पर फ्रॉड के शिकार लोग हो ही जाते हैं, ऐसे में क्या?
जवाब: आपकी बात सच है। पॉपुलर डेटिंग ऐप वाली कंपनी भी लगातार खुद को सिक्योरिटी के लिहाज से मजबूत बनाने में लगी है। अब Tinder का ही उदाहरण लेते हैं- यहां डेटर्स अपने मैच के बैकग्राउंड की जांच सेफ्टी चेकलिस्ट से कर सकता है। इसी तरह आप यहां यह भी देख सकते हैं कि आपके मैच का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड है या नहीं। अगर कोई आपको परेशान कर रहा है तो आप उसे ब्लॉक कर सकते हैं।
सवाल: फाइनली डेटिंग ऐप के माध्यम से मुझे कोई पसंद आ गया है, मैंने उसे राइट स्वाइप कर दिया। सामने वाला भी इंटरेस्टेड हैं, अब क्या मैं उसके साथ डेट पर जा सकती हूं?
जवाब: नहीं। मैं नहीं कह रहा हूं कि सामने वाला बंदा असली नहीं है। इसके बावजूद दोबारा चेक करें कि जिसे आप सही समझ रहे हों, वह वाकई में सही है या नहीं। इसके अलावा कुछ और बातों का ध्यान रखें, जैसे-
सवाल: डेटिंग ऐप पर मिली एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में हूं और अब शादी करना चाहता हूं। मगर उसके बैकग्राउंड के बारे में ज्यादा नहीं जानता और न ही वो बताती है। कैसे पता करूं?
जवाब: आप इन चक्करों से दूर हो जाएं। शादी करने का विचार त्याग दें। हो सकता है कि लड़की की मजबूरी होगी इस वजह से वो आपको कुछ नहीं बताना चाहती। ऐसा भी हो सकता है कि अब वो आपके साथ रिश्ते में आगे नहीं बढ़ना चाहती। उसे कोई दूसरा पसंद आ गया हो। अगर उस लड़की ने आपसे पैसे या कीमती सामान नहीं ऐंठें हैं तो इसे आप फ्रॉड या स्कैम का मामला नहीं कह सकते हैं।
सवाल: सारी सावधानी रखने के बावजूद अगर कोई फंस जाए तो उसे क्या करना चाहिए?
जवाब: अगर फंस भी गए हैं तो हिम्मत कर परिस्थिति का सामना करें। डरने की जरूरत नहीं।
ब्लैकमेलर्स के झांसे में आकर उसकी किसी भी बात को न मानें। बिना देर किए जल्द से जल्द इसकी जानकारी पुलिस को दें। साइबर सेल में शिकायत करें। बदनामी के डर से चुप नहीं बैठें।
चलते-चलते
डेटिंग ऐप पर पैसे की ठगी ही नहीं, सोशल मीडिया पर सेक्सटॉर्शन के मामले भी बढ़ रहे हैं इसलिए इससे बचने के लिए ये 5 सावधानियां बरतें
आज की स्टोरी के एक्सपर्ट हैं-(आईपीएस, हरिनारायण चारी मिश्र, साइबर लॉ एक्सपर्ट पवन दुग्गल और साइबर एक्सपर्ट उपेंद्र योगेश)
जरूरत की खबर के कुछ और आर्टिकल भी पढ़ें
1. E20 पेट्रोल की बिक्री शुरू, ₹60 तक हो सकती कीमत:पुरानी गाड़ी में डाल सकते हैं, पैसे बचेंगे लेकिन क्या इंजन पर पड़ेगा असर
देश के कुछ शहरों में E20 पेट्रोल यानी इथेनॉल मिला पेट्रोल बिकना शुरू हो चुका है। सरकार यह EBP यानी इथेनॉल ब्लेंडिंग प्रोग्राम के तहत कर रही है। पहले स्टेज में दस से ज्यादा शहरों में इसकी बिक्री शुरू हुई है, अगले दो साल में देशभर में E20 पेट्रोल मिलने लगेगा। (पढ़िए पूरी खबर)
2. बिना शादी प्रेग्नेंट हुई लड़की:सुप्रीम कोर्ट से अबॉर्शन की परमिशन नहीं मिली, असुरक्षित सेक्स से 12 करोड़ महिलाएं होती हैं प्रेग्नेंट; बचें कैसे
सुप्रीम काेर्ट में 21 साल की लड़की के अबॉर्शन का मामला पहुंचा। लड़की की शादी नहीं हुई है, वह कॉलेज में पढ़ रही है और अनसेफ सेक्स की वजह से वो प्रेग्नेंट हो गई है। काेर्ट ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से ये मामला देखने को कहा। (पढ़िए पूरी खबर)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.