एक अगस्त से 7 अगस्त तक हर साल दुनियाभर के 120 देशों में वर्ल्ड ब्रेस्ट फीडिंग वीक के तौर पर मनाया जाता है। इसका मकसद ब्रेस्ट फीडिंग के फायदे और महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है। इस साल यह वीक ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि कोविड पॉजिटिव को आइसोलेट रहना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए।
ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि क्या यह नियम नई मां पर भी लागू होता है? पीडी हिंदुजा हॉस्पिटल खार की गायनेकोलॉजी एंड आब्सटेट्रिक्स डॉ. रंजना धनु कहती हैं कि कोविड पॉजिटिव मां भी अपने बच्चे को दूध पिला सकती है, लेकिन कुछ सावधानियां रखनी बेहद जरूरी हैं।
तो चलिए जानते हैं नई मां में कोरोना से जुड़े सवालों के जवाब....
डॉ. रंजना धनु कहती हैं कि हाल ही में हुई स्टडी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव मां भी बच्चे को दूध पिला सकती है। डब्ल्यूएचओ ने भी इस बात की सहमति दे दी है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि अब तक इस बात के कोई पुख्ता सबुत नहीं मिलें हैं कि कोविड पॉजिटिव मां के दूध से संक्रमण फैल सकता है। हालांकि मां को स्तनपान के लिए दिए गए दिशा-निर्देश और कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए।
कोविड पॉजिटिव मां बच्चे को दूध पिलाते वक्त रखें ये सावधानी
वैक्सीन लगवाने के बाद मां का बच्चे को फीडिंग करवाना जरूरी
डॉ. रंजना कहती हैं कि वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मां वैक्सीन लगवाने के बाद बच्चे को दूध नहीं पिला सकती है। वैक्सीन के बाद मां के शरीर में एंटीबॉडी बनना शुरू होती है। ऐसे में जब मां फीडिंग कराती है तो यह बच्चे तक पहुंच जाती है और बच्चे की इम्यूनिटी भी मजबूत होती है।
वैक्सीन लगवाने के बाद मां को अपनी डाइट और नींद का खास ख्याल रखना चाहिए। इसके अलावा डाइट में ताजे फल और हरी सब्जियां जरूर शामिल करनी चाहिए। साथ ही ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए। पानी की पर्याप्त मात्रा वैक्सीन से होने वाले साइड इफेक्ट से भी बचाती है।
ब्रेस्ट फीडिंग बच्चे की इम्यूनिटी बढ़ाती है
डॉ. रंजना कहती हैं कि बच्चे की सेहत के लिए मां का दूध बेहद जरूरी है। यह बेहद पौष्टिक और स्वस्थ होता है, जो बच्चे के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है जैसे- मां का दूध बच्चे के हेल्दी वेट के लिए जरूरी होता है। ये बच्चे में इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है। बच्चे को कई तरह की बीमारियों से बचाता हैै।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.