पिछले ही हफ्ते की बात है कुश्ती में ओलिंपिक मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया साथी रेसलर्स विनेश फोगाट के साथ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे। खिलाड़ियों का आरोप है कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कई कोच नेशनल कैंप के दौरान महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण करते हैं।
आज जरूरत की खबर में जानेंगे कि यौन शोषण या सेक्शुअल हैरेसमेंट के खिलाफ विक्टिम के पास क्या अधिकार होते हैं, वर्कप्लेस पर सेक्शुअल हैरेसमेंट होता है तो क्या कर सकते हैं और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सेक्शुअल हैरेसमेंट को लेकर क्या नियम हैं।
आज के हमारे एक्सपर्ट हैं…
सवाल: चैटिंग और सोशल मीडिया के जमाने में हेल्दी फ्लर्टिंग और हैरेसमेंट में अंतर कैसे पहचानें? जवाब: हेल्दी फ्लर्टिंग वह होती है जिसको करने वाला और जिसके साथ किया जा रहा है वो व्यक्ति, दोनों ही लोग कम्फर्टेबल हों। फ्लर्टिंग तब तक ठीक है जब दोनों लोग उसे एंजॉय कर रहे हों। फ्लर्टिंग दोनों तरफ से होती है। वहीं अगर आप किसी के साथ फ्लर्ट कर रहे हैं और वह इंसान असहज हो जाए। इसके बाद सामने वाला आपको फ्लर्ट करने से रोके और आप तब भी ना रुकें, यह हैरेसमेंट है। हैरेसमेंट एक इंसान दूसरे के साथ करता है।
सवाल: लड़के कैसे समझें कि अब वो लाइन क्रॉस कर रहे हैं?
जवाब: जब कोई लड़की ‘ना’ या ‘नो’ कहे तो वहीं रुक जाएं, उससे आगे न बढ़ें। अगर आप मना करने के बावजूद कोई चीज करते हैं, तो आप लाइन क्रॉस कर रहे हैं। बार-बार मना करने पर भी आप कोई चीज कर रहे हैं, तो आप हैरेसमेंट कर रहे हैं।
सवाल: वर्कप्लेस पर किस वक्त हमें आवाज उठाने की जरूरत है?
जवाब: जब हैरेसमेंट शुरू हो रहा है उसी वक्त आवाज उठानी चाहिए, क्योंकि पहली बार में अगर आप नहीं बोलेंगी तो हैरेसमेंट बार-बार होगा। अपराधी हमेशा विक्टिम के डर का फायदा उठाता है।
सवाल: वर्कप्लेस पर सेक्शुअल हैरेसमेंट की रिपोर्ट कैसे कर सकते हैं?
जवाब: वर्कप्लेस पर महिला का यदि सेक्शुअल हैरेसमेंट किया जाए या दूसरे तरीके से मैसेज और अश्लील फोटोग्राफ के जरिए महिला को परेशान किया जाए, तो इससे संबंधित कानून द सेक्शुअल हैरेसमेंट ऑफ वुमन एट वर्कप्लेस काम आता है। इसकी मदद से आप इंटरनल कमेटी, पुलिस या जिला कलेक्टर के पास शिकायत दर्ज करा सकती हैं।
सवाल: वर्कप्लेस पर सेक्शुअल हैरेसमेंट की शिकायत करने के लिए हम क्या-क्या सबूत जुटा सकते हैं?
जवाब: वर्कप्लेस पर हुए सेक्शुअल हैरेसमेंट की शिकायत करने के लिए जुटा सकते हैं ये सबूत…
नोट: हालांकि सेक्शुअल हैरेसमेंट के मामलों में बर्डन ऑफ प्रूफ अपराधी के ऊपर होता है। उसे अपनी बेगुनाही साबित करनी होगी। मगर बेस्ट केस तब होता है जब आपके पास अपराधी के खिलाफ सबूत हो।
नीचे दिए क्रिएटिव से समझें देश में वर्कप्लेस पर हैरेसमेंट को लेकर क्या नियम हैं…
सवाल: हैरेसमेंट की शिकायत पर कंपनी की इंटरनल कमेटी के फैसले से अगर मैं खुश नहीं हूं तो मेरे पास क्या ऑप्शन है?
जवाब: हैरेसमेंट की शिकायत करने पर अगर आप कंपनी की इंटरनल कमेटी के फैसले से खुश नहीं हैं या वहां आपकी बात नहीं सुनी गई, तो आप महिला थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करा सकती हैं।
सवाल: अगर कोई फोटो को मॉर्फ करके ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है तो क्या करूं?
जवाब: ये एक गंभीर अपराध है। इसके लिए आप पुलिस में जाकर तुरंत एफआईआर दर्ज करा सकती हैं।
सवाल: कई बार सेक्शुअल हैरेसमेंट के मामलों को पुलिस गंभीरता से नहीं लेती है। ऐसे में क्या कर सकते हैं?
जवाब: पुलिस अगर अपराध को गंभीरता से ना लें, तो इस स्थिति में 156 (3) सीआरपीसी के तहत शिकायत सीधे मजिस्ट्रेट से की जा सकती है। इसके बाद मजिस्ट्रेट पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए आदेश कर सकते हैं। धारा 200 सीआरपीसी के तहत आप सीधे कोर्ट में भी मामला दर्ज करा सकती हैं।
सवाल: क्या सेक्सटिंग को लेकर देश में कोई नियम है?
जवाब: यह कपल का राइट टू प्राइवेसी है। कपल का पर्सनल इंटरेस्ट और चॉइस है कि वह क्या करना चाहते हैं। पार्टनर के पास ये अधिकार नहीं है कि वो आपके पर्सनल मैसेज, चैट्स या वीडियो को किसी और के साथ साझा करें या इंटरनेट पर वायरल करे। अगर ऐसा किया जाता है, तो यह कानूनन अपराध है। यह इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के साथ इंडियन पीनल कोड (आईपीसी) की धारा 354, 354A, 354B , 354C और 354D के तहत अपराध है।
सिचुएशन 1
ऑफिस में किसी ने मुझे जो मैसेज भेजा उसमें कुछ डबल मीनिंग या भद्दा नहीं था। मगर मुझे अनकम्फर्टेबल लगा। ऑफिस की दूसरी लड़कियों से बात की तो उस इंसान को लेकर उनका भी अनुभव वैसा ही था। एचआर से शिकायत की तो उसने इस पर ध्यान नहीं दिया। ऐसी स्थिति में क्या मैं इंतजार करूं कि कुछ गलत हो?
जवाब: ऐसी स्थिति में आप दो चीजें कर सकती हैं- या तो आप पहले उस इंसान से जाकर बात कीजिए। उसे बताएं कि जो भी वो कर रहा है वो ठीक नहीं है। इसके बाद भी अगर वो वही चीज दोहराता है, आपको रियल लाइफ या सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहा है या मैसेज कर रहा है, तो आप पुलिस के पास जा सकती हैं। पीछा करने या स्टॉकिंग के लिए और साइबर स्टॉकिंग के लिए देश में कानून है जिसके तहत उस पर कार्रवाई की जाएगी।
सिचुएशन 2
पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ट्रैवल करते हुए अगर
तो क्या कर सकते हैं?
जवाब: इसमें दो चीजें की जा सकती हैं…
इस तरह की सिचुएशन में लीगल एक्शन सेकेंडरी है क्योंकि वहां पर जो अपराधी है उसके बारे में आप कुछ भी नहीं जानते और न ही उतना टाइम होता है। इसलिए सोशल एक्शन जरूरी है।
चलते-चलते
रिवेंज पोर्न क्या है और इसके लिए क्या कानून है?
रिलेशनशिप के दौरान कई कपल्स एक-दूसरे को अपने निजी पलों की फोटो भेजते हैं। कई बार वो साथ में निजी पलों की फोटो खींचते हैं और वीडियो बनाते हैं। ब्रेकअप होने के बाद जब दोनों में से कोई एक उन निजी तस्वीरों और वीडियो का गलत इस्तेमाल करे और अपने पार्टनर को ब्लैकमेल करे, तो इसे रिवेंज पोर्न कहा जाता है।
सोशल मीडिया या अन्य माध्यम द्वारा कोई भी अश्लील मैसेज, फोटोग्राफ या वीडियो को शेयर करना या किसी और को भेजना आईपीसी की धारा 292 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसा करने पर 2 से 5 साल तक की सजा और जुर्माना लगाया जा सकता है।
जरूरत की खबर के कुछ और आर्टिकल भी पढ़ेंः
1. सुप्रीम कोर्ट ने गोद लिए बच्चे की पेंशन रोकी:पति या पत्नी के नहीं रहने पर किसे मिलती है पेंशन, जानें नियम
एक मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकारी कर्मचारी की विधवा अगर पति की मौत के बाद बच्चा गोद लेती है तो वह फैमिली पेंशन का हकदार नहीं होगा। दरअसल, महाराष्ट्र के नागपुर के श्रीधर चिमुरकर साल 1993 में सरकारी नौकरी से रिटायर हुए थे। 1994 में उनकी मौत हो गई। 1996 में उनकी पत्नी माया मोतघरे ने राम श्रीधर चिमुरकर को बेटे के रूप में अपनाया था। कोर्ट ने यह भी कहा कि सरकारी कर्मचारी के जीवनकाल के दौरान कानूनी रूप से गोद लिए गए बच्चे फैमिली पेंशन के हकदार हैं।(पढ़िए पूरी खबर)
2. ऑनलाइन खाना मंगाया तो फूड-पॉइजनिंग का जोखिम:कैंसर, मिसकैरेज और डायबिटीज का खतरा; इग्नोर करने से होगी मौत
केरल में एक 20 साल की लड़की की मौत की वजह बना ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना। उसने पास ही के रेस्टोरेंट से ऑनलाइन ऑर्डर कर बिरयानी मंगवाई, जिसे खाकर उसे फूड-पॉइजनिंग हो गई। हफ्तेभर इलाज के बाद लड़की की मौत हो गई। (पढ़िए पूरी खबर)
3. महाराष्ट्र-अमेरिका में अंडों की कमी:दाल, पनीर, राजमा से प्रोटीन की कमी को करें दूर; बेकिंग के लिए यूज करें केला, दही
महाराष्ट्र और अमेरिका में अंडों की कमी हो रही है। दोनों जगहों पर इसकी वजह अलग हैं।
महाराष्ट्र में डिमांड ज्यादा सप्लाई कम
यहां हर दिन 2.25 करोड़ से भी ज्यादा अंडों की मांग है। मगर राज्य में सिर्फ 1.25 करोड़ अंडे ही पैदा होते हैं। ऐसे में अंडों की डिमांड ज्यादा है और सप्लाई कम। इस वजह से राज्य में लगातार अंडों की कीमत बढ़ रही है। (पढ़िए पूरी खबर)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.