बजट-2023 को करें डिकोड:कंसोलिडेटेड फंड, रेवेन्यू एक्सपेंडिचर, फिस्कल सरप्लस जैसे शब्दों का मतलब जानें; बजट समझना होगा आसान

4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सरकार सालभर में कहां से कितना कमाएगी और कहां कितना खर्च करेगी, इसी का हिसाब-किताब होता है बजट में। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश करेंगी। बजट के दौरान कई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल भी होता है जिन्हें समझ पाना कठिन होता है।

आज जरूरत की खबर में हम ऐसे ही कुछ शब्द बता रहे हैं, जिनका मतलब हम सबको समझना जरूरी है। चूंकि बजट का असर हम सबके जीवन पर पड़ता है इसलिए इन्हें समझ लिया तो बजट भी आसानी से समझ में आ जाएगा…

चलते-चलते

कुछ और शब्दों का मतलब जान लेते हैं …

इन्फ्लेशन यानी मुद्रास्फ्रीति

मुद्रास्फीति, आमतौर पर प्रतिशत में व्यक्त की जाती है। यह उस दर का मात्रात्मक माप है जिस पर अर्थव्यवस्था में उत्पादों और सेवाओं को एक निश्चित अवधि में बढ़ाया जाता है।

कॉरपोरेट टैक्स

कॉरपोरेट, कंपनी और फर्म को अपनी कमाई पर टैक्स देना होता है। इसे ही कॉरपोरेट टैक्स कहते हैं।

शॉर्ट टर्म गेन यानी अल्पकालिक पूंजीगत लाभ

जब कोई शेयर बाजार में एक साल से कम समय के लिए पैसे लगाकर उस पर मुनाफा कमाता है तो उसे शॉर्ट टर्म गेन कहते हैं।

लॉर्न्ग टर्म गेन यानी दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ

जब कोई शेयर बाजार में एक साल से ज्यादा समय तक पैसा लगाकर मुनाफा कमाता है तो उसे लॉर्न्ग टर्म फाइनेंशियल गेन कहते हैं।

डिसइन्वेस्टमेंट यानी विनिवेश

जब सरकार सरकारी कंपनियों की कुछ हिस्सेदारी बेचकर पैसे कमाती है तो उसे डिसइन्वेस्टमेंट कहते हैं।

डिवेस्टमेंट

अपनी संपत्ति को बेचना डिवेस्टमेंट कहलाता है। यह इन्वेस्टमेंट का विपरीत है। सरकार अपनी पुरानी, काम न आने वाली संपत्ति को बेचने का प्रयास करती है।

जरूरत की खबर के कुछ और आर्टिकल भी पढ़ेंः

1.मंत्री को गोली मारने वाले पुलिसकर्मी को बाइपोलर डिसऑर्डर:सुशांत भी इसके शिकार, खत्म हुआ हनी सिंह का करियर; क्या है इलाज

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की हत्या करने वाले पुलिसकर्मी गोपाल कृष्ण दास को बाइपोलर डिसऑर्डर है, यह बात जांच में सामने आई। यह एक मानसिक बीमारी है। इसमें दो फेज होते हैं। पहला- मेनिक फेज और दूसरा डिप्रेसिव फेज। (पढ़िए पूरी खबर)

2. धूप में न बैठने से बूढ़े हो रहे हैं आप:4 में से 3 लोगों में विटामिन डी की कमी, कमजोर हो रही हड्डियां

टाटा ग्रुप की ऑनलाइन फॉर्मेसी 1 एमजी लैब्स की एक स्टडी में पता चला कि 4 में से 3 भारतीयों के शरीर में सनशाइन विटामिन यानी विटामिन डी की कमी है। यह स्टडी देश के 27 शहरों के 2.2 लाख लोगों पर की गई थी। महिलाओं और बुजुर्गों के मुकाबले युवा पुरुषों में यह कमी ज्यादा देखी गई। (पढ़िए पूरी खबर)

3. ब्रेकअप हुआ, मर्सिडीज में खुद को बंद कर लगाई आग:फेसबुक-इंस्टा बताएगा कि कब ब्रेकअप होगा; वैलेंटाइन डे के पहले करें चेक

दो दिन पहले की घटना है। चेन्नई में एक 29 साल के डॉक्टर का ब्रेकअप हो गया। इस बात से वो डिप्रेशन में था। डिप्रेशन से डील करने के लिए वो अपना ट्रीटमेंट रिहैब में करवा रहा था।

इसके बावजूद वो अपनी प्रेमिका को भूल नहीं पा रहा था। जिस तलाब के किनारे दोनों वक्त बिताते थे वो वहां पहुंचा, अपनी मर्सिडीज में खुद को बंद कर आग लगा दी। पुलिस के अनुसार धुएं से जब दम घुटने लगा तब वो कार से बाहर आया। (पढ़िए पूरी खबर)