चेक बाउंस के 2 मामलों की सुनवाई पर एक नजर डालते हैं…
केस नंबर 1
चेक बाउंस के केस को लंबा खींचना
सुप्रीम कोर्ट ने 10 साल बाद चेक बाउंस मामले में समझौता करने पर याचिकाकर्ता पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। याचिकाकर्ता निचली अदालत के आदेश को चुनौती देने सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था। सुप्रीम कोर्ट पहुंचने के बाद वह 65 लाख में समझौता करने को तैयार था। लेकिन जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस सीटी रविकुमार की बेंच प्रभावित नहीं हुई और इस अधिनियम को न्याय का अत्याचार कहा क्योंकि याचिकाकर्ता ने मामले को दस साल तक खींचा। डिफॉल्ट राशि और एनआई अधिनियम के 138 के तहत याचिकाकर्ता को 5 लाख जमा करने का निर्देश दिया।
केस नंबर 2
चेक बाउंस केस ट्रांसफर करने की मांग
एक बुजुर्ग महिला के खिलाफ चेक बाउंस का मामला था। महिला केस को ट्रांसफर करवाना चाहती थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चेक बाउंस की (धारा 138) शिकायत को आरोपी की सुविधा के अनुसार ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है। यह देखने के बाद कि याचिकाकर्ता एक महिला और एक सीनियर सिटीजन है, जज ने कहा कि वह हमेशा व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट मांग सकती है।
ये तो सिर्फ हालिया दो मामले हैं। रोजाना हजारों केस इस मामले के आते हैं। कभी न कभी आप भी इसके शिकार हुए ही होंगे।
चेक बाउंस के केस में महाराष्ट्र सबसे पहले
टॉप 5 राज्य और कुल कितने मामले लंबित हैं ये नीचे दिए गए चार्ट में देखें
महाराष्ट्र | 5,60,914 |
राजस्थान | 4,79,774 |
गुजरात | 4,37,979 |
दिल्ली | 4,08,992 |
उत्तर प्रदेश | 2,66,777 |
(यह डेटा 13 अप्रैल 2022 तक का है)
देश भर में चेक बाउंस के 33 लाख से ज्यादा मामले इस समय लंबित यानी पेंडिंग हैं। इसी साल सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को निपटाने के लिए एक्सपर्ट कमेटी स्पेशल कोर्ट में बनाने की सिफारिश को माना था।
जस्टिस एल नागेश्वर राव, बीआर गवई और एस रवींद्र भट की तीन-न्यायाधीशों की पीठ कहा था कि नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट (एनआई) के तहत स्पेशल कोर्ट महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश और राजस्थान राज्यों में बनेगी।
आज जरूरत की खबर में बात चेक बाउंस से जुड़े कुछ सवालों की करते हैं। आपके सवालों का जवाब देंगे सुप्रीम कोर्ट के वकील सचिन नायक।
सवाल 1- चेक बाउंस क्या होता है?
जवाब- जब भी आप किसी बैंक में अकाउंट खुलवाते हैं तो सारी प्रोसेस के साथ आपको चेक बुक की सुविधा दी जाती है। इसी चेक का इस्तेमाल हम लेनदेन में करते हैं। इसे एक उदाहरण से समझते हैं- मान लें कि मैं एक दुकान का मालिक हूं। मेरी दुकान से वर्माजी ने सामान खरीदा और पेमेंट के लिए चेक दे दिया। मैंने उस चेक को बैंक में ड्रॉप किया ताकि रकम मेरे अकाउंट में डिपोजिट हो जाए। लेकिन ऐसा हुआ नहीं क्योंकि वर्माजी के खाते में उतनी रकम थी नहीं जितनी उन्हें मुझे देनी थी। ऐसे में वर्माजी का चेक जो मुझे उन्होंने दिया था वो बाउंस हो गया। बैंक की भाषा में इसे dishonored cheque कहते हैं।
सवाल 2- अच्छा तो सिर्फ अकाउंट में पैसे नहीं होने की वजह से ही चेक बाउंस होता है?
जवाब– नहीं, ऐसा सिर्फ नहीं है। बहुत से दूसरे कारण भी हैं, जिसकी वजह से बैंक किसी चेक को dishonored cheque करार कर देती हैं।
दूसरे सारे कारण को जानने के लिए नीचे लगी क्रिएटिव को पढ़ें…
सवाल 3- अच्छा, तो फिर चेक रिटर्न मेमो किसे कहते हैं?
जवाब- चेक बाउंस का केस जब भी होता है, बैंक लेनदार यानी जिसने चेक जमा किया है पैसे लेने के लिए उसे एक पर्ची देती है। इसे ही चेक रिटर्न मेमो कहते हैं। इसी पर्ची पर चेक बाउंस होने का कारण लिखा होता है।
सवाल 4 - क्या एक बार मेरा चेक किसी भी कारण से बाउंस हो गया तो मुझ पर केस किया जा सकता है?
जवाब- नहीं, अगर आपका चेक बाउंस हो गया तो जाहिर सी बात है इसकी सूचना आपको मिल ही जाएगी। इसके बाद आपके सामने 3 महीने का समय होता है जिसमें आप दूसरा चेक लेनदार को दे दें। इस बार भी अगर चेक बाउंस हो जाएगा तब लेनदार आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकता है।
सवाल 5- चेक बाउंस होना एक दंडनीय अपराध है, ऐसे में कितने साल की सजा होती है?
जवाब- Negotiable Instrument Act 1881 की धारा 138 के मुताबिक चेक का बाउंस होना एक दंडनीय अपराध माना गया है। इसके लिए दो साल की सजा और जुर्माना या फिर दोनों का प्रावधान है।
यह भी याद रखें कि चेक बाउंस का केस सिर्फ उसी कोर्ट की जूरिडिक्शन में डाला जा सकता है जिस कोर्ट की जूरिडिक्शन में चेक धारक का खाता है, उसी थाने में शिकायत दर्ज होगी।
सवाल 6- इसके लिए क्या कोई पेनाल्टी लगती है? अगर हां तो कितनी?
जवाब- इसके लिए हर बैंक ने अलग-अलग रकम तय की है। इसे आप बैंक से ही पता कर सकते हैं।
सवाल 7- बार-बार किसी व्यक्ति का चेक बाउंस हो रहा है तो इसका कोई निगेटिव इम्पैक्ट भी है क्या?
जवाब- बिलकुल। CIBIL स्कोर खराब हो जाएगा। CIBIL स्काेर वह रिपोर्ट कार्ड है जो तय करती है कि आपको कोई बैंक लोन देगी या नहीं। इसके अलावा बैंक भी आपको कानूनी नोटिस भेज सकती है। आप भविष्य में कभी भी अपना अकाउंट नहीं खोल पाएंगे।
कुछ काम की बातें जो चेक बाउंस के केस में आपको याद रखनी चाहिए
जरूरत की खबर के कुछ और आर्टिकल भी पढ़ेंः
1. ब्रेन स्ट्रोक डे:सर्दी में रहें अलर्ट, पानी कम पीना; हर वक्त रजाई में दुबके रहने से खतरा ज्यादा
दुनियाभर में लाखों लोगों की मृत्यु का कारण बनता जा रहा है स्ट्रोक। हल्की सर्दी शुरू हो गई है। इस मौसम में ब्रेन स्ट्रोक का खतरा ज्यादा रहता है। इसके अलावा हमारी कई छोटी-छोटी गलतियां है जो इसका कारण बनती हैं। (पढ़िए पूरी खबर)
2-ग्राहक ने की शिकायत, होटल मैनेजर ने डाला खौलता तेल:खाना लगे खराब तो तुरंत करवाएं लैब टेस्ट, सरकार देगी पैसे
होटल में खाना खाते हैं, तो ये खबर जरूर पढ़ लें। ओडिशा के कटक से 45 किलोमीटर दूर बालीचंद्रपुर गांव में प्रसनजीत परिदा नाम का व्यक्ति 22 अक्टूबर को एक होटल में खाना खाने गया, लेकिन उसे खाने का टेस्ट पसंद नहीं आया। (पढ़िए पूरी खबर)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.